{"_id":"5d01d4d1bdec2207786bb4ba","slug":"parliamentary-affairs-minister-pralhad-joshi-calls-an-all-party-meet-in-parliament-at-16-june","type":"story","status":"publish","title_hn":"संसद सत्र से एक दिन पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
संसद सत्र से एक दिन पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Sneha Baluni
Updated Thu, 13 Jun 2019 10:15 AM IST
विज्ञापन
प्रह्वाद जोशी (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक संसद संत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई गई है। 16 जून की शाम को ही संसद में एनडीए की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। जोशी ने कहा, 'भाजपा संसदीय दल की कार्यकारी समिति की बैठक भी 16 जून की शाम को संसद में होगी।' यह बैठक संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी।
Trending Videos
BJP parliamentary party executive committee Meeting will also be held in the Parliament on the evening of June 16, a day before the commencement of Parliament session. https://t.co/hPk9ouabq8
विज्ञापन— ANI (@ANI) June 13, 2019विज्ञापन
संसद सत्र के सुचारू संचालन में कांग्रेस का सहयोग मांगने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से प्रह्लाद जोशी ने मुलाकात की। उनके साथ केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन राम मेघवाल भी थे।
जोशी ने सोनिया के आवास में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'सोनिया गांधी के साथ हमारी बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए उनका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) भी सत्ता पक्ष के सहयोग की आवश्यकता है। मैंने उन्हें बताया कि सरकार सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।'
संसद के सत्र से पहले, संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति ने शुक्रवार शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मुलाकात की। सिंह ने समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसके सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 26 जुलाई तक चलेगा और बजट पांच जुलाई को पेश होगा।
सूत्रों ने बताया कि जोशी का सोनिया गांधी के आवास पर जाना विपक्ष से तालमेल बैठाने की सरकार की कवायद का हिस्सा है। यह बैठक करीब 15 मिनट चली। जोशी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में द्रमुक के नेता टी आर बालू से भी मुलाकात की।