{"_id":"5d2835df8ebc3e6cc7689b29","slug":"pm-modi-met-bjp-s-women-mps-over-breakfast-today-discussed-over-parliament-issues","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी ने भाजपा की महिला सांसदों के साथ नाश्ते पर की मुलाकात, सदन से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मोदी ने भाजपा की महिला सांसदों के साथ नाश्ते पर की मुलाकात, सदन से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अजय सिंह
Updated Fri, 12 Jul 2019 03:10 PM IST
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाईल फोटो)
- फोटो : social media
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर भाजपा की महिला सांसदों के साथ शुक्रवार सुबह नाश्ते पर मुलाकात की। यह इस तरह की पांचवीं मुलाकात हैं जिसमें प्रधानमंत्री दोनों सदनों के महिला सासंदों से मुलाकात कर रहे थे।
Trending Videos
पार्टी के सांसदों को सात समूहों में बांटा गया है और यह पांचवें समूह के साथ उनकी बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक ओबीसी, एससी और एसटी सांसदों से वह पहले ही मुलाकात कर चुके है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा के एक नेता का कहना है कि यह मुलाकात इसलिए की गई क्योंकि इससे भाजपा के दोनों सदनों के सांसदों के बीच प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत और विचार विमर्श हो सके, जिससे वे सांसदों को सही मार्ग दिखा सकें और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा सकें जिनमें मुख्य रुप से लोकसभा से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
एक सांसद जिन्होंने इस तरह की मुलाकात में हिस्सा लिया था उन्होंने बताया कि इस तरह की मुलाकात में आपको सीधे प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिलता है।
इस मुलाकात में भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी भाग लिया। नवनिर्वाचित 17वीं लोकसभा में कुल 78 महिला सांसद हैं। स्वतंत्रता के बाद महिला सांसदों की यह सर्वाधिक संख्या है। इनमें से 41 भाजपा सांसद हैं।