सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi On Made in India Calling the GST reforms a festival of savings, Let emphasize Made in India

PM on Made In India: GST सुधारों को बचत उत्सव बताकर बोले पीएम मोदी- मेड इन इंडिया पर दें जोर, स्वदेशी पर गर्व

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 21 Sep 2025 05:22 PM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों को ‘बचत उत्सव’ कहा और इसे देश की आर्थिक मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि कर प्रणाली में सरलता से गरीब, मध्यमवर्ग और छोटे उद्योगों को बड़ा फायदा होगा। पीएम ने ‘मेड इन इंडिया’ पर जोर देते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाएगा।

विज्ञापन
PM Modi On Made in India Calling the GST reforms a festival of savings, Let emphasize Made in India
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कल से लागू होने वाले वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधार को लेकर कई अहम बाते की। पीएम मोदी ने इसे उत्सव बताते हुए स्वदेशी अपनाने की बात पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। जो देश के लोगों की जरूरत है, जो हम देश में बना सकते हैं और वो हमे देश में ही बनाना चाहिए।
Trending Videos


उन्होंने जीएसटी की दरें कम होने से नियम और प्रक्रियाएं और आसान बनने से हमारे एमएसएमई, हमारे लघु, कुटीर उद्योगों को बहुत फायदा होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स भी कम देना पड़ेगा। यानी उनको भी डबल फायदा होगा। इसलिए आज मेरी एमएसएमई से, चाहे लघु हों या सूक्ष्म या कुटीर, आप सबसे बहुत अपेक्षाएं हैं। आपको भी पता है कि जब भारत समृद्धि के शिखर पर था, तब अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार हमारे लघु-कुटीर उद्योग थे।
विज्ञापन
विज्ञापन




भारत की मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी बेहतर होती थी। हमें उस गौरव को वापस पाना है। जो हमारे उद्योग बनाएं वो दुनिया में उत्तम से उत्तम हों। जो हम बनाएं वो दुनिया में बेस्ट के पैरामीटर को पार करने वाला हो। हमारे उत्पाद दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: GST सुधार और बचत उत्सव पर 10 अहम बातें, ग्राफिक्स के माध्यम से समझिए

गरीब और मध्यम वर्ग को दोगुना फायदा
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी पर विजय पाई है और एक बड़ा नियो मिडिल क्लास तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की इनकम को टैक्स मुक्त कर मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी गई है। अब जीएसटी सुधार से घर, स्कूटर, कार और होटल जैसे खर्चे भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि गरीब और नियो मिडिल क्लास को दोहरा मिलेगा।

टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति
मोदी ने 2014 से पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों में टैक्स और टोल की जटिलताओं से कंपनियां परेशान थीं। बंगलूरू से हैदराबाद तक सामान भेजना इतना मुश्किल था कि कंपनियां यूरोप भेजना आसान समझती थीं। उन्होंने कहा कि नए सुधारों से कारोबार सुगम होगा और ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।




ये भी पढ़ें- 'हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं'; पीएम मोदी कल से लागू हो रहे सुधारों पर बोले

देश की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार देश की ग्रोथ स्टोरी को नई दिशा देंगे। निवेश को आकर्षित करेंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी से शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू करना ऐतिहासिक कदम था और अब इसका नया अध्याय शुरू हो रहा है।

नवरात्र से होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर की सुबह से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि गरीब, मध्यमवर्ग, किसान, महिलाएं, दुकानदार और उद्यमी सभी को इस सुधार का लाभ मिलेगा और त्योहारों का मौसम खुशियों से भरा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed