सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   pm modi pays tribute to birsa munda birth anniversary in ranchi on jharkhand day

PM Modi: 'गरीबों-महिलाओं के लिए 10 सालों में जितना काम हुआ, उतना कभी नहीं हुआ', खूंटी में बोले पीएम मोदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 15 Nov 2023 01:57 PM IST
सार

प्रधानमंत्री मोदी खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातु गांव भी गए और तीसरे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की।

विज्ञापन
pm modi pays tribute to birsa munda birth anniversary in ranchi on jharkhand day
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'आज का दिन बेहद भाग्यशाली है। मैं अभी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से लौटा हूं। इस दौरान उनके परिजनों से सुखद मुलाकात हुई। मुझे भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और म्यूजियम जाने का भी मौका मिला। दो साल पहले मुझे इस म्यूजियम को देशवासियों को समर्पित करने का अवसर मिला था। जनजातीय गौरव दिवस पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत विकसित राष्ट्र बने  तो हमें चार अमृत स्तंभों को मजबूत करने की जरूरत है। इनमें एक है महिलाओं का सशक्तिकरण, किसानों, युवाओं, नए मध्यम वर्ग और गरीब लोगों का विकास। इन वर्गों के विकास के लिए बीते 10 सालों में जितना काम किया गया है, उतना कभी नहीं किया गया।
Trending Videos


पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। प्रधानमंत्री सुबह रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




पीएम मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को झारखंड पहुंचे थे और उन्होंने मंगलवार रात रांची में एक रोड शो किया। बुधवार सुबह भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थान खूंटी पहुंचे, जहां वह 24 हजार करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी योजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातु गांव भी गए और तीसरे 'जनजातीय गौरव दिवस' कार्यक्रम में भी शिरकत की। 

24 हजार करोड़ रुपये की दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, उनका फोकस विशेष रूप से कमजोर जनजातीय वर्ग पर है। पीएम मोदी ने झारखंड से ही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने राज्य में 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने झारखंड दिवस को लेकर कहा 'झारखंड अपने खनिज खनन के साथ ही बहादुरी, साहस और आत्मसम्मान के लिए भी जाना जाता है। यहां मेरे परिवारजनों ने देश की तरक्की में अहम योगदान दिया है। मैं स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।'
 
इन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन
24 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं के तहत झारखंड को सड़कों, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, बिजली, साफ पानी और मकानों की सौगात मिली है। साथ ही झारखंड के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण संबंधी योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इन योजनाओं का उन इलाकों पर विशेष फोकस है, जहां जनजातीय वर्ग रिमोट इलाकों में दुनिया से अलग-थलग रहते हैं। पीएम मोदी ने आईआईएम रांची के नए कैंपस, आईआईटी-आईएसएम धनबाद के नए हॉस्टल, बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल डिपो की सौगात दी। साथ ही हाटिया-पाकरा, तालगढ़िया-बोकारो और जारंगडीह-पतरातू सेक्शन के रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण जैसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed