सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi Said on online gaming Gambling was ruining youth and families so make a new law

Online Gaming: 'जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था, इसलिए बनाए नया कानून', ऑनलाइन गेमिंग पर पीएम मोदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 05 Sep 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए बिना दबाव ऑनलाइन गेमिंग नियंत्रित करने वाला नया कानून लागू किया है। ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रचार और विनियमन अधिनियम, 2025’ के तहत मनी गेम्स पर रोक, जबकि ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने शिक्षकों से छात्रों को गेमिंग और जुए में फर्क समझाने का आग्रह किया।

PM Modi Said on online gaming Gambling was ruining youth and families so make a new law
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : YT - @Narendra Modi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला नया कानून बिना किसी दबाव के लागू किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेमिंग बुरा नहीं है, लेकिन जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ संवाद में कहा कि 'ऑनलाइन गेमिंग प्रचार और विनियमन अधिनियम, 2025’ छात्रों और परिवारों को लत, आर्थिक शोषण और हिंसक सामग्री से बचाने के लिए लाया गया है। इस कानून के तहत सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक रहेगी, जबकि ई-स्पोर्ट्स और सकारात्मक ऑनलाइन गेम्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि भारत यदि सही दिशा में प्रयास करे तो वैश्विक ऑनलाइन गेमिंग बाजार पर प्रभुत्व जमा सकता है, साथ ही इसमें रोजगार की भारी संभावनाएं भी हैं। पीएम मोदी ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को गेमिंग और जुए के अंतर के बारे में जागरूक करें। प्रधानमंत्री ने बताया कि कई लोग, खासकर युवा और गृहिणियां, ऑनलाइन जुए में फंसकर कर्ज और आत्महत्या जैसे खतरनाक हालात तक पहुंच रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Gaming Bill: केंद्रीय मंत्री वैष्णव से मिले ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के प्रतिनिधि, जल्द लागू होंगे नए नियम

इसलिए सख्त कदम उठाना पड़ा...
पीएम मोदी ने आगे इस बात पर जोर दिया कि आखिर क्यों ऐसा सख्त कदम उठाना पड़ा। इस बात पर उन्होंने कहा कि यह एक नशे की तरह फैल रहा था, इसलिए सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा। उन्होंने नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित हो चुकी हैं और 50,000 नई लैब्स मंजूर की गई हैं। कहा, शिक्षक आने वाली पीढ़ी को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताते हुए कहा कि ऑनलाइन जुए ने कई परिवारों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, महिलाएं और युवा इसकी चपेट में आए हैं और कई मामलों में लत इतनी गंभीर हो गई कि आत्महत्या तक की नौबत आ गई। सरकार अब ऐसे खतरों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें:- UP News: ऑनलाइन गेम की लत से शिक्षक हुआ कंगाल, गंवाए सवा करोड़; बच्चों की फीस तक के पैसे नहीं बचे

शिक्षकों की भूमिका को बताया अहम
पीएम मोदी ने आगे शिक्षकों को चाहिए कि वे छात्रों को इस लत से बचाएं और समझाएं कि ऑनलाइन गेमिंग कैसे जिम्मेदारी से की जाए। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में भी अब ई-गेमिंग शामिल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बच्चे लत का शिकार हों।

क्या कहता है नया कानून?
बता दें कि सरकार द्वारा लागू किए गए ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रचार और विनियमन अधिनियम, 2025’ के तहत ऑनलाइन पैसे वाले गेम्स यानी ऑनलाइन जुए पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं, ई-स्पोर्ट्स और कौशल आधारित गेमिंग को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। इस कानून के तहत जुए से जुड़े किसी भी विज्ञापन पर रोक होगी और बैंकों व वित्तीय संस्थानों को ऐसे गेम्स के लिए फंड ट्रांसफर करने से भी मना किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed