Politics: 'जनता का समर्थन नहीं मिलता इसलिए लोकतंत्र पर कर रहे हमला', राहुल के फिक्सिंग वाले आरोप पर BJP हमलावर
BJP Counters Rahul Gandhi's 'Match-Fixing' Barb: राहुल गांधी की तरफ से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को मैच फिक्सिंग बताए जाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी जनता का समर्थन नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए वे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।
विस्तार
यह भी पढ़ें - ECI: 'निराधार आरोप कानून के शासन का अपमान', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल के दावों पर निर्वाचन आयोग का बयान
जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत भाजपा नेताओं का हमला
Rahul Gandhi’s latest article is a blueprint for manufacturing fake narratives, owing to his sadness and desperation of losing election after election.
Read how Rahul Gandhi lied about Maharashtra:⁰https://t.co/xJjwLFdf6V
Here’s how he does it, step by step:
Step 1:… — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 7, 2025
अनेकों बार चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस सत्य को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। हर चुनावी हार के बाद चुनाव आयोग और जनादेश को कठघरे में खड़ा करना राहुल गांधी की हताशा है।
नेता प्रतिपक्ष को पहले तो अपनी पार्टी के इतिहास… — Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 7, 2025
राहुल गांधी का मकसद अराजकता फैलाना है- मालवीय
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को चुनावी प्रक्रिया की अच्छी समझ है, लेकिन उनका मकसद स्पष्टता नहीं, बल्कि अराजकता फैलाना है। वे जानबूझकर लोगों के मन में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं।' मालवीय ने आगे कहा, 'जब कांग्रेस चुनाव जीतती है — जैसे कर्नाटक या तेलंगाना में — तब वही चुनावी व्यवस्था 'न्यायपूर्ण' लगती है। लेकिन जब वे हरियाणा या महाराष्ट्र में हारते हैं, तो साजिश की थ्योरी शुरू हो जाती है।'
It is not that Rahul Gandhi doesn’t understand how the electoral process works. He does — very well.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 7, 2025
But his goal is not clarity, it is chaos. His repeated attempts to sow seeds of doubt and dissension in the minds of voters about our institutional processes are deliberate.… https://t.co/3rjRv0vlXo pic.twitter.com/gJVguW3huZ
'राहुल जानते हैं कि उन्हें बिहार में हार मिलने वाली है'
वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'राहुल गांधी जानते हैं कि उन्हें बिहार में हार मिलने वाली है, इसलिए उन्होंने पहले से ही चुनावों की प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है।' उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र विरोधी करार दिया। राहुल गांधी ने एक लेख 'महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग' के जरिए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसे एक्स पर साझा किया। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में चुनाव कैसे चुराया गया? यह लोकतंत्र को तोड़ने की पूरी योजना थी।'
यह भी पढ़ें - Bengaluru Stampede: '11 की मौत होने के बाद भी डोसा खाने हम गए थे क्या?' शिवकुमार के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
भाजपा ने राहुल के आरोपों को झूठ और प्रचार का हिस्सा बताया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल ने जनवरी में एक करोड़ फर्जी वोटर की बात की, फिर फरवरी में आंकड़ा 70 लाख और बाद में 39 लाख तक घट गया। 'अगर कांग्रेस को सच में ईवीएम पर शक था, तो उनके उम्मीदवारों ने कानूनी प्रक्रिया — फॉर्म 17C — के जरिए शिकायत क्यों नहीं की?' भाजपा का कहना है कि यह आरोप सिर्फ एक कहानी गढ़ने की लड़ाई है, न कि कोई सबूतों पर आधारित सच्चाई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.