Results 2023: चुनावी राज्यों में जहां पीएम मोदी ने कीं रैलियां, वहां कैसे रहेंगे नतीजे, पिछली बार क्या हुआ था?
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आएंगे। मिजोरम में कल यानी सोमवार को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल आ गए हैं। अगर इनके अनुमान नतीजों में बदलते हैं तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा की सरकार बनाएगी। वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आएगी। इसके अलावा मिजोरम में सत्ताधारी एमएनएफ को पूर्व आईपीएस की पार्टी जेडपीएम से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है।
चुनाव परिणाम के साथ सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही होगी, वो होगी पार्टी के स्टार प्रचारकों के चुनावी कार्यक्रमों का क्या असर हुआ। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि भाजपा की ओर से पीएम मोदी ने कहां-कहां प्रचार किया? जिन जिलों में प्रधानमंत्री ने रैलियां, जनसभा और रोड शो किए वहां भाजपा ने 2018 में कितनी सीटें जीती थीं?
मध्य प्रदेश
चार अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में 9 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हुई थी। तब से लेकर 15 नवंबर की शाम तक सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी। भाजपा की तरफ से इसके सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में रैली, जनसभा और रेड शो किए।
भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने 10 दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए, जिसमें जनसभा, रैली और रोड शो शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 15 जिले कवर किए। दिग्गज भाजपा नेता ने 4 नवंबर को रतलाम जिले में चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी।
इसके बाद सिवनी, खंडवा, सीधी, दमोह, मुरैना, गुना, सतना, छतरपुर, नीचम, बड़वानी, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ जिलों में चुनावी कार्यक्रम किए। अपने चुनाव अभियान के अंत में प्रधानमंत्री इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 14 नवंबर को रोड शो किया था।
इस तरह से प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में 15 जिले कवर किए, जिनमें कुल 71 विधानसभा सीटें आती हैं। 2018 में इन 71 सीटों में से कांग्रेस ने 30, भाजपा ने 36 और अन्य ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी।
राजस्थान
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में दिन में चुनावी कार्यक्रम किए। इस दौरान उन्होंने जिले कवर किए। पीएम ने 14 नवंबर को बायतू (बाड़मेर) में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद पीएम ने भरतपुर, नागौर, तारानगर (चूरू), झुंझनूं, पाली, पीलीबंगा (हनुमानगढ़), बारां, कोटा, करौली, जयपुर, सागवाड़ा (डूंगरपुर), कोटड़ी (भीलवाड़ा), राजसमंद में चुनावी कार्यक्रम किए। अपने चुनाव अभियान के अंत में प्रधानमंत्री राजसमंद पहुंचे थे, जहां उन्होंने 23 नवंबर को रैली की थी।
इस तरह से प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी कार्यक्रम में राजस्थान में 15 जिले कवर किए, जिनमें कुल 103 विधानसभा सीटें आती हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में इनमें से कांग्रेस को 54, भाजपा को 35 और अन्य को 14 सीटों पर जीत मिली थी।
छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में पांच चुनावी कार्यक्रम किए। प्रधानमंत्री ने 2 नवंबर को कांकेर जिले में चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने दुर्ग, सरगुजा और मुंगेली में जनसभाएं कीं। वहीं अपने चुनाव अभियान के अंत में प्रधानमंत्री महासमुंद पहुंचे थे, जहां उन्होंने 13 नवंबर को रैली की थी। इस तरह से प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पांच जिले कवर किए, जिनमें कुल 23 विधानसभा सीटें पड़ती हैं। पिछले चुनाव में इन सीटों में से कांग्रेस 20 भाजपा को दो जबकि अन्य को एक सीट पर जीत मिली थी।