West Bengal: छात्रसंघ चुनाव की मांग पर जादवपुर विवि में बवाल, गुस्साए छात्रों ने शिक्षा मंत्री पर किया हमला
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में बवाल हो गया। चुनाव की मांग कर रहे वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और उनकी काफिले की गाड़ियों को रोका। गुस्साए छात्रों ने कारों के टायरों से हवा निकाल दी और उनमें तोडफ़ोड़ की।

विस्तार
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में बवाल हो गया। चुनाव की मांग कर रहे वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और उनकी काफिले की गाड़ियों को रोका। गुस्साए छात्रों ने कारों के टायरों से हवा निकाल दी और उनमें तोडफ़ोड़ की।

#WATCH | West Bengal | TMC party alleged that SFI members attacked West Bengal Education Minister Bratya Basu at the Jadavpur University earlier today
विज्ञापनविज्ञापन
(Visual of the vehicle of the West Bengal Education Minister from outside his residence) https://t.co/KrRyT0tHVW pic.twitter.com/4QRoRea6ff— ANI (@ANI) March 1, 2025
शिक्षा मंत्री ने जब गाड़ी से उतरकर उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने चोर-चोर और वापस जाओ के नारे लगाए। उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसमें शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को चोटें आई हैं। बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री जेयू के तृणमूल पंथी प्रोफेसरों के संगठन वेबकूपा की बैठक में शामिल होने आए थे।
जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद जादवपुर विवि परिसर से निकलते वक्त यह घटना हुई। इसके बाद एसएफआई व वेबकूपा के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों पर एक महिला प्रोफेसर की साड़ी फाड़ने का भी आरोप लगा है। एसएफआई ने शिक्षा मंत्री पर अपनी गाड़ी से छात्रों को कुचलने का आरोप लगाया है।
शिक्षा मंत्री जेयू परिसर से निकलकर सीधे एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर सेंटर गए और वहां अपनी जांच कराई। एसएफआई ने घटना के विरोध में सोमवार को छात्र हड़ताल बुलाई है। उन्होंने जादवपुर थाने के सामने प्रदर्शन भी किया।
दूसरी तरफ तृणमूल ने जादवपुर से सांसद सायोनी घोष व राज्य के खेल मंत्री अरूप बिश्वास के नेतृत्व में जुलूस निकाला। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि जेयू में शिक्षा मंत्री पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि तृणमूल की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझा जाए।
भाजपा ने ममता बनर्जी को घेरा
जादवपुर विवि में बवाल के बाद भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अभी कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी 2026 में जीत के बारे में मुट्ठियां पीट रही थीं और वाक्पटुता से बोल रही थीं। आज पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को जादवपुर विश्वविद्यालय में गुस्साए छात्रों ने घेर लिया। बसु के काफिले ने कैंपस में एक छात्र को लगभग कुचल दिया। इससे प्रदर्शनकारियों में आक्रोश फैल गया। आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले को ठीक से न संभाल पाने के कारण ममता बनर्जी के खिलाफ छात्र समुदाय में भारी गुस्सा है।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.