सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   several dead and injured in Bhandup bus incident BEST bus driver has been taken into custody

Maharashtra: मुंबई के भांडुप में भीषण सड़क हादसा, BEST बस ने कई लोगों को कुचला; चार की मौत, 9 घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Mon, 29 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई के भांडुप में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। भांडुप पश्चिम इलाके में बेस्ट की बस ने कई लोगों को कुचल दिया था। हादसे में घायल हुए 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

several dead and injured in Bhandup bus incident BEST bus driver has been taken into custody
भांडुप में बस हादसा। - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मुंबई के भांडुप (पश्चिम) इलाके में स्टेशन रोड पर रिवर्स हो रही बेस्ट बस ने कई पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos


बस चालक को हिरासत में लिया
मुंबई पुलिस के अनुसार, यह हादसा रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ जब बेस्ट की बस अपने रूट के एंड प्वाइंट पर पीछे की ओर ली जा रही थी। तभी अचानक बस ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को चपेट में ले लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, दुर्घटना के एक घंटे बाद तक बेस्ट प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने कहा, 'रात करीब 09:35 बजे भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के पास एक बस हादसा हुआ। इस घटना में 13 पैदल यात्री घायल हो गए, जिन्हें हमने अस्पताल भेजा है। उनमें से चार यात्रियों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। बस ड्राइवर पुलिस हिरासत में है। बस की मैकेनिकल और टेक्निकल जांच की जाएगी, उसके बाद ही असली कारण पता चलेगा।'

हादसे के वक्त बेस्ट का ही चालक चला रहा था बस
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में शामिल बस ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से वेट लीज पर ली गई थी। इस मॉडल के तहत ईंधन, रखरखाव और चालक की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हादसे के वक्त बेस्ट का ही चालक बस चला रहा था। एक वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भांडुप स्टेशन के पास इस रूट पर पहले भी बसों की आवाजाही को लेकर समस्याएं सामने आती रही हैं। तंग मोड़ और कम टर्निंग रेडियस के बावजूद बसों का संचालन जोखिम भरा साबित हो रहा है।


सीएम फडणवीस ने हादसे पर जताया दुख
वहीं इस भयानक हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट (एक्स) किया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत होना बहुत दुखद घटना है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, और मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।"

ये भी पढ़ें: BMC Election: बीएमसी के लिए महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति, भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इस हादसे को लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि खराब बसें, अपर्याप्त प्रशिक्षण और बेस्ट में निवेश की कमी आम लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed