सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv sena sanjay raut slam nitish kumar decision to go with nda in bihar not affect india alliance

Nitish Kumar: 'नीतीश का मतलब बिहार नहीं', संजय राउत का तंज- उन्हें सर्कस में जाना चाहिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 29 Jan 2024 03:05 PM IST
सार

संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राज्य के लोगों को यह पसंद आएगा कि एक व्यक्ति एक ही कार्यकाल में कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले? शिवसेना (यूबीटी) नेता राउत ने कहा नीतीश, भाजपा का असली चेहरा नहीं जानते और वह (भाजपा) उन्हें खत्म करने जा रही है।

विज्ञापन
Shiv sena sanjay raut slam nitish kumar decision to go with nda in bihar not affect india alliance
सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी से विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने के पक्ष में थी। संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से विपक्षी गठबंधन छोड़ा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। 
Trending Videos


'विपक्षी गठबंधन पर नहीं होगा कोई असर'
संजय राउत ने कहा 'अगर कोई सोचता है कि नीतीश कुमार के जाने से INDIA गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी तो यह सही नहीं है। वास्तव में ऐसे लोगों के जाने से संगठन और मजबूत होगा। संजय राउत ने कहा कि वहां राजद के तेजस्वी यादव विपक्षी गठबंधन को मजबूत बनाएंगे। नीतीश का मतलब बिहार नहीं है। संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राज्य के लोगों को यह पसंद आएगा कि एक व्यक्ति एक ही कार्यकाल में कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले?
विज्ञापन
विज्ञापन




संजय राउत बोले- नीतीश, भाजपा का असली चेहरा नहीं जानते
शिवसेना (यूबीटी) नेता राउत ने कहा नीतीश, भाजपा का असली चेहरा नहीं जानते और वह (भाजपा) उन्हें खत्म करने जा रही है। राउत ने कहा यह बिहार की पहचान खत्म करने की भाजपा की चाल है। महाराष्ट्र में भी उन्होंने एकनाथ शिंदे के साथ प्रयोग किया, लेकिन शिंदे का मतलब महाराष्ट्र नहीं है या अजित पवार का मतलब महाराष्ट्र नहीं है। शिवसेना नेता ने बताया कि नीतीश के विपक्षी गठबंधन से निकलने में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है। 

'नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाना चाहती थी कांग्रेस'
उन्होंने बताया कि कांग्रेस, नीतीश को गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने के पक्ष में थी। कांग्रेस ने हमारे साथ चर्चा भी की थी, लेकिन साथ ही यह जानकारी भी आ रही थी कि नीतीश का भाजपा के साथ कोई गुप्त समझौता हो रहा है। राजनीति में हर कोई हर किसी के बारे में जानकारी रखता है।' संजय राउत ने कहा 'उन्हें (नीतीश) सर्कस में जाना चाहिए। सर्कस में अच्छे दिन आएंगे। उन्हें पलटू राम सर्कस बनाना चाहिए और भाजपा को उसका रिंगमास्टर बनना चाहिए।'

कांग्रेस ने भी नीतीश को घेरा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा। जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश के जाने से विपक्षी गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा 'आया राम, गया राम' की जगह 'आया कुमार, गया कुमार' होना चाहिए। जयराम रमेश ने दावा किया कि नीतीश कुमार का विश्वासघात, प्रधानमंत्री की योजना का हिस्सा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed