सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv Sena says BJP zero in work but hero in polls

काम में जीरो, चुनाव जीतने में हीरो है बीजेपी : शिवसेना

amarujala.com, Presented By : अजय कुमार सिंह Updated Mon, 24 Apr 2017 06:11 PM IST
विज्ञापन
 Shiv Sena says BJP zero in work but hero in polls
फाइल फोटो - फोटो : PTI
विज्ञापन

शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि एक समय था जब कांग्रेस हर चुनाव जीतती थी। वो काम में शून्य थीं लेकिन चुनाव में हीरो। भाजपा के साथ भी आज भी ऐसा हो रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई काउंटिंग में बीजेपी ने लातूर और चंद्रपुर नगर निगम सीट जीत गई।

Trending Videos


ये भी पढ़ें-पहली बार लातूर में भाजपा ने लहराया परचम, फड़णवीस बने हीरो
विज्ञापन
विज्ञापन

सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि जीत के खुमार में बीजेपी जमीन पर काम करना भूल गई है। संपादकीय में लिखा गया है, 'बीजेपी का मौजूदा हालत वैसी ही हो गई है जैसी कभी कांग्रेस की थी। एक समय ऐसा था जब कांग्रेस देश और राज्यों में होने वाले सभी चुनाव जीता करती थी। जीत के सिवा उसे किसी बात की परवाह नहीं थी। कांग्रेसियों ने काम करना छोड़ दिया था। इसी तरह अब बीजेपी जीते का आनंद ले रही है और काम करना भूल गई है।'

शिवसेना राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला है। उसने लिखा है कि केन्द्र में मोदी और राज्य में फडण्वीस नई ट्रिक्स लेकर आ रहे हैं। जबतक लोग इन मैजिक ट्रिक्स का आनंद ले रहे हैं, तब तक वे लोग जीतते रहेंगे।

ये भी पढ़ें-अगर एक हो गया विपक्ष तो भाजपा का नहीं होगा अगला राष्ट्रपति


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने लातूर पर कब्जा कर लिया है। लातूर महाराष्ट्र का वो क्षेत्र है जहां सूखे और पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। लातूर में बुधवार को चुनाव संपन्न हुए जिसमें 70 सीटों वाले इस निकाय चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। इस निकाय चुनाव में भारतीय जनाता पार्टी की जीत कई मायनों में अहम है। पहला तो ये कि लातूर निकाय पर आजादी के बाद से कांग्रेस का ही कब्जा रहा था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed