काम में जीरो, चुनाव जीतने में हीरो है बीजेपी : शिवसेना
शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि एक समय था जब कांग्रेस हर चुनाव जीतती थी। वो काम में शून्य थीं लेकिन चुनाव में हीरो। भाजपा के साथ भी आज भी ऐसा हो रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई काउंटिंग में बीजेपी ने लातूर और चंद्रपुर नगर निगम सीट जीत गई।
ये भी पढ़ें-पहली बार लातूर में भाजपा ने लहराया परचम, फड़णवीस बने हीरो
सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि जीत के खुमार में बीजेपी जमीन पर काम करना भूल गई है। संपादकीय में लिखा गया है, 'बीजेपी का मौजूदा हालत वैसी ही हो गई है जैसी कभी कांग्रेस की थी। एक समय ऐसा था जब कांग्रेस देश और राज्यों में होने वाले सभी चुनाव जीता करती थी। जीत के सिवा उसे किसी बात की परवाह नहीं थी। कांग्रेसियों ने काम करना छोड़ दिया था। इसी तरह अब बीजेपी जीते का आनंद ले रही है और काम करना भूल गई है।'
शिवसेना राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला है। उसने लिखा है कि केन्द्र में मोदी और राज्य में फडण्वीस नई ट्रिक्स लेकर आ रहे हैं। जबतक लोग इन मैजिक ट्रिक्स का आनंद ले रहे हैं, तब तक वे लोग जीतते रहेंगे।
ये भी पढ़ें-अगर एक हो गया विपक्ष तो भाजपा का नहीं होगा अगला राष्ट्रपति
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने लातूर पर कब्जा कर लिया है। लातूर महाराष्ट्र का वो क्षेत्र है जहां सूखे और पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। लातूर में बुधवार को चुनाव संपन्न हुए जिसमें 70 सीटों वाले इस निकाय चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। इस निकाय चुनाव में भारतीय जनाता पार्टी की जीत कई मायनों में अहम है। पहला तो ये कि लातूर निकाय पर आजादी के बाद से कांग्रेस का ही कब्जा रहा था।