सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Singapore PM Lawrence Wong on three-day visit to India from September 2 many agreements expected to be signed

Lawrence Wong: सिंगापुर के PM दो सितंबर से भारत दौरे पर, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों की उम्मीद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 30 Aug 2025 12:08 AM IST
सार

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग दो सिंतबर से भारत की यात्रा पर आएंगे। इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
 

विज्ञापन
Singapore PM Lawrence Wong on three-day visit to India from September 2 many agreements expected to be signed
लॉरेंस वोंग, सिंगापुर ने पीएम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग दो सितंबर से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

Trending Videos


सूत्रों के अनुसार, इस दौरान कौशल विकास, वित्त और डिजिटल क्रांति, नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष सहयोग और नौवहन जैसे क्षेत्रों में समझौते किए जा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा के बाद हो रहा दौरा 
लॉरेंस वोंग का यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल सितंबर 2024 में सिंगापुर यात्रा के बाद हो रहा है। उस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की थी और संतोष जताया था। तब दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी। 

ये भी पढ़ें: ओडिशा छात्रा आत्मदाह: SSP-कलेक्टर से मिले पीड़ित पिता, मांगा त्वरित न्याय; 47 दिन पहले हो चुकी है बेटी की मौत

महीने की शुरुआत में हुई थी तीसरी भारत-सिंगापुर मंत्रीस्तरीय बैठक
इस महीने की शुरुआत में, नई दिल्ली में तीसरी भारत-सिंगापुर मंत्रीस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा, कौशल विकास और स्थिरता सहित आईएसएमआर के छह स्तंभों के तहत विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग पहलों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया और आगे बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट पहलों की पहचान की। 

इस क्षेत्रों में सहयोग का रोडमैप तय होने की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री वोंग के दौरे के दौरान दोनों देशों की ओर से एक साझा बयान जारी होने की उम्मीद है, जिसमें आने वाले वर्षों में व्यापार, कौशल विकास, डिजिटलीकरण, स्थिरता, संपर्क, स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा, रक्षा एवं सुरक्षा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान समेत विविध क्षेत्रों में सहयोग का रोडमैप तय किए जाने की उम्मीद है। पीएम वोंग के दौरे के दौरान नवी मुंबई में सिंगापुर बंदरगाह प्राधिकरण (पीएसए) परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Dharmasthala Case: धर्मस्थल मंदिर के खिलाफ अपमानजनक सामग्री तत्काल हटाएं, बंगलूरू की अदालत ने दिया आदेश

आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है सिंगापुर
सिंगापुर, आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वह भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) देने वाला देश भी है। इसके अलावा, वाणिज्यिक उधारी तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। 2014 से 2024 के बीच सिंगापुर ने भारत में करीब 159 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जो इस साल के अंत तक 175 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। हाल के वर्षों में भारत में सिंगापुर के निवेश में तेजी आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed