सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sonia seeks doubling of Centre's contribution to pay of ASHA, anganwadi workers

संसद में बोलीं सोनिया गांधी: 'आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना हो, सरकार ICDS में भर्तियां भी बढ़ाए'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 16 Dec 2025 02:02 PM IST
सार

Parliament Session: राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य सोनिया गांधी ने आज आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से एकीकृत बाल विकास योजना में करीब तीन लाख कर्मियों की भर्ती का भी आग्रह किया। 

विज्ञापन
Sonia seeks doubling of Centre's contribution to pay of ASHA, anganwadi workers
सोनिया गांधी - फोटो : वीडियो ग्रैब/संसद टीवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को राज्यसभा में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाली महिलाओं की मुश्किलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों के वेतन में केंद्र सरकार के योगदान को दोगुना करने और एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) में करीब तीन लाख रिक्त पदों को भरने की मांग की।
Trending Videos


शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करने वाले लोग सार्वजनिक सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हैं, इसके बावजूद वे काम के बोझ से दबे हुए हैं और उन्हें कम वेतन मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'देखो ओ दीवानों ये काम मत करो, राम का नाम बदनाम मत करो'; शशि थरूर ने संसद में सरकार को घेरा

उन्होंने कहा, देश भर में आशा कार्यकर्ता टीकाकरण, जनजागरूकता, मातृ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जैसे कार्य करती हैं। फिर भी वे कम मानदेय और सीमित सामाजिक सुरक्षा के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम कर रही हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से केवल 4,500 रुपये और सहायिकाओं को 2,250 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) में विभिन्न स्तरों पर करीब तीन लाख पद खाली हैं, जिससे लाखों बच्चों और माताओं को जरूरी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, यहां तक कि जब ये पद भरे भी जाते हैं, तब भी 2011 के बाद जनगणना के नए आंकड़े न होने के कारण ये आबादी के मानकों से कम पड़ते हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से आज भी कई विमान रद्द: इंडिगो की 50 से अधिक उड़ानें, यात्री हलकान; जानिए IGI का मौजूदा हाल

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने सरकार से आग्रह किया कि वह राज्यों के साथ मिलकर सभी रिक्त पदों को भरे, सभी कर्मियों को समय पर वेतन सुनिश्चित करे और इन अग्रिम मोर्च की कार्यकर्ताओं के वेतन में केंद्र का योगदान दोगुना करे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed