सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   South will lose political voice if delimitation carried out on population basis: T'gana CM News In Hindi

Telangana: 'दक्षिण भारत की आवाज कमजोर करने की साजिश', जनसंख्या परिसीमन पर सीएम रेड्डी ने केंद्र पर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 22 Mar 2025 06:11 PM IST
सार

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के द्वारा आयोजित बैठक में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने केंद्र की जनसंख्या आधारित परिसीमन नीति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे दक्षिण भारत को राजनीतिक रूप से नुकसान होगा।

विज्ञापन
South will lose political voice if delimitation carried out on population basis: T'gana CM News In Hindi
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी - फोटो : एक्स@revanth_anumula
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि अगर केंद्र सरकार जनसंख्या के आधार पर लोकसभा चुनावों के परिसीमन का फैसला करती है तो इससे दक्षिण भारत की राजनीतिक आवाज कमजोर हो जाएगी। चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा आयोजित एक बैठक में रेड्डी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उत्तर भारतीय राज्य जैसे यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान देश पर हावी हो जाएंगे, जबकि दक्षिणी राज्य पीछे रह जाएंगे।

Trending Videos

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
सीएम रेड्डी ने परिसीमन का विरोध करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे दक्षिण भारत को राजनीतिक रूप से नुकसान होगा। उन्होंने इस मुद्दे पर सभी दक्षिण भारतीय राज्यों और पंजाब को एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों का राष्ट्रीय खजाने में बड़ा योगदान है, लेकिन उन्हें कम आवंटन मिलता है। उदाहरण के लिए, तमिलनाडु को चुकाए गए एक रुपये के कर पर सिर्फ 26 पैसे वापस मिलते हैं, जबकि बिहार को 6.06 रुपये मिलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Tamil Nadu: परिसीमन पर भाजपा के विरोध का डीके शिवकुमार ने किया स्वागत, अन्नामलाई पर कर दी ये बड़ी टिप्पणी

उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा में जल्द ही परिसीमन के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा और सभी राज्यों से इस पर समान पहल करने का आग्रह किया। रेड्डी ने आगे यह भी प्रस्तावित किया कि दक्षिणी राज्यों और पंजाब की अगली बैठक हैदराबाद में हो, जहां इस मुद्दे पर और चर्चा की जाएगी।

परिसीमन को लेकर दिए सुझाव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि परिसीमन को लेकर कुछ खास सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दोनों ने लोकसभा सीटें बढ़ाए बिना परिसीमन किया था, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही करना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें:- Nagpur Violence: क्या नागपुर हिंसा में था बांग्लादेशी कनेक्शन? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया सवालों का जवाब

प्रो-राटा फॉर्मूला का विरोध
रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि अगर परिसीमन किया जाता है तो उसे 'प्रो-राटा फॉर्मूला' से नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे राजनीतिक शक्ति में असंतुलन पैदा होगा। उन्होंने बताया कि प्रो-राटा फॉर्मूला से राज्य के बीच राजनीतिक शक्ति में फर्क पड़ेगा और इससे दक्षिणी राज्यों को नुकसान होगा, क्योंकि भारत में केंद्र सरकार एक सीट के बहुमत से बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण भारत के पास महज 24 प्रतिशत राजनीतिक प्रतिनिधित्व है, जबकि उनकी मांग है कि परिसीमन के बाद इसे 33 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed