सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   SpiceJet plane's wheel falls off on takeoff from Kandla airport

SpiceJet: उड़ान भरने के बाद गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 05:17 PM IST
सार

गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट की एक फ्लाइट का लैंडिंग गियर का पहिया गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया। बावजूद इसके, विमान ने दोपहर 3:51 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर सफल इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी 75 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

विज्ञापन
SpiceJet plane's wheel falls off on takeoff from Kandla airport
स्पाइस जेट कंपनी का विमान। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट का लैंडिंग गियर का पहिया गिर गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस स्थिति के बावजूद विमान ने मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कर ली और सभी 75 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। मामले में मुंबई एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) ने बयान जारी कर बताया कि कांडला से आया एक विमान तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद 12 सितंबर 2025 को दोपहर 3:51 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर आपातकालीन लैंडिंग की।

Trending Videos


घटना पर मुंबई एयरपोर्ट का बयान
सीएसएमआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। सफल लैंडिंग के कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर हुआ, आरबीआई ने जारी किए आंकड़े

अब पूरा घटनाक्रम समझिए
बता दें कि ये पूरी घटना तब की है जब स्पाइसजेट की एसजी2906 फ्लाइट कांडला से मुंबई जा रही थी, उड़ान भरने के बाद रनवे पर एक पहिया पड़ा मिला। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी। जांच में पता चला कि विमान के रियर राइट साइड का एक पहिया गायब था। इसके बाद फ्लाइट के लिए फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई और विमान को मुंबई की ओर रवाना किया गया। विमान ने शाम 3:51 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

ये भी पढ़ें: Retail Inflation: नौ महीने तक गिरने के बाद अगस्त में फिर बढ़ी खुदरा महंगाई, मुद्रास्फीति दर 2.07 प्रतिशत हुई

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पड़ा मिला। विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से लैंडिग की। एयरलाइन ने कहा कि सुचारू लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए।  सूत्रों ने बताया कि विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, क्यू400 विमान में छह टायर होते हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed