सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   tamil nadu weather forecast update rain: Tamil Nadu braces for more rain, schools shut in 21 districts

Tamil Nadu Rain News: राजधानी चेन्नई में तेज बारिश शुरू, 21 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: मुकेश कुमार झा Updated Thu, 18 Nov 2021 09:41 AM IST
सार

तमिलनाडु में भारी से भारी बारिश के चलते 21 जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। वहीं, चेन्नई में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

विज्ञापन
tamil nadu weather forecast update rain: Tamil Nadu braces for more rain, schools shut in 21 districts
तमिलनाडु में बारिश से बुरा हाल - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। इस भारी बारिश के चलते जहां यातायात सेवाएं प्रभावित हुई हैं, वहीं कई इलाके में भारी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। चेन्नई के मौसम विभाग के निदेशक पुवियारासन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तटीय जिले रेड अलर्ट पर हैं और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बुधवार को भी तमिलनाडु में भारी बारिश हुई थी।

Trending Videos


भारी बारिश के चलते राज्य के 21 जिलों के स्कूल और कॉलेज किए गए बंद
भारी बारिश के चलते राज्य के 21 जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। चेन्नई कॉरपोरेशन ने एक वॉर रूम स्थापित किया गया है, जहां भारी बारिश के कारण निगम के अधिकारी रेड अलर्ट की स्थिति की निगरानी कर सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के दक्षिणी क्षेत्र के प्रमुख एस बालचंद्रन ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में गुरुवार को अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह हमारी ओर बढ़ रहा है और अरब सागर में भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्व और पश्चिम में कम दबाव के कारण यहां भारी वर्षा होगी।

उन्होंने कहा कि मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। आम जनता को सलाह दी गई है कि लो सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने लोगों को पीने के पानी का पर्याप्त भंडारण करने की सलाह दी है। बता दें कि विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईक्कल के कई हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed