{"_id":"6565b26841405f0e8f0505af","slug":"telangana-election-rahul-gandhi-said-to-defeat-pm-modi-we-first-have-to-lost-kcr-hyderabad-2023-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: 'पीएम मोदी को हराने के लिए हमें केसीआर को हराना होगा', हैदराबाद में बोले राहुल गांधी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi: 'पीएम मोदी को हराने के लिए हमें केसीआर को हराना होगा', हैदराबाद में बोले राहुल गांधी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 28 Nov 2023 03:06 PM IST
सार
राहुल गांधी ने कहा कि वो (बीआरएस) कांग्रेस को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा को महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गोवा में भाजपा को समर्थन दे रहे हैं।
विज्ञापन
राहुल गांधी ने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियां यहां चुनाव प्रचार में आज पूरा जोर लगा रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज तेलंगाना में हैं और जगह जगह पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और बीआरएस को एक बताया और दोनों पार्टियों पर तीखा हमला बोला।
केसीआर पर ईडी की कार्रवाई ना होने पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि वो (बीआरएस) कांग्रेस को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा को महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गोवा में भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। अगर हम पीएम मोदी को दिल्ली में हराना चाहते हैं तो हमें पहले तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा। ये सब एक टीम हैं। यहां बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम साथ मिलकर टीम की तरह काम कर रही हैं। सीएम केसीआर के खिलाफ एक भी मामला नहीं चल रहा है, जबकि वह सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम को बताया एक टीम
इससे पहले राहुल गांधी ने हैदराबाद में ऑटो ड्राइवर्स, ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों और सफाई कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को जाना और ऑटो में सफर भी किया। तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी भी मंगलवार को राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान एक जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब भी भाजपा को मदद चाहिए होती है, तब बीआरएस और एआईएमआईएम ही आगे आती हैं। बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम एक तरफ हैं और तेलंगाना की जनता और कांग्रेस पार्टी दूसरी तरफ हैं।
Trending Videos
केसीआर पर ईडी की कार्रवाई ना होने पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि वो (बीआरएस) कांग्रेस को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा को महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गोवा में भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। अगर हम पीएम मोदी को दिल्ली में हराना चाहते हैं तो हमें पहले तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा। ये सब एक टीम हैं। यहां बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम साथ मिलकर टीम की तरह काम कर रही हैं। सीएम केसीआर के खिलाफ एक भी मामला नहीं चल रहा है, जबकि वह सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Hyderabad (Telangana): Congress MP Rahul Gandhi says, "They are a single team...Here, BRS, BJP and AIMIM work together as a team...The Chief Minister (KCR) has no cases against him...He runs the most corrupt govt...ED, CBI, Income Tax department are not behind them..." pic.twitter.com/Q6wPNPH3AX
— ANI (@ANI) November 28, 2023
प्रियंका गांधी ने बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम को बताया एक टीम
इससे पहले राहुल गांधी ने हैदराबाद में ऑटो ड्राइवर्स, ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों और सफाई कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को जाना और ऑटो में सफर भी किया। तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी भी मंगलवार को राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान एक जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब भी भाजपा को मदद चाहिए होती है, तब बीआरएस और एआईएमआईएम ही आगे आती हैं। बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम एक तरफ हैं और तेलंगाना की जनता और कांग्रेस पार्टी दूसरी तरफ हैं।