सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana government announcement of bonus on fine paddy pushes cultivation up production rises news

Telangana: अच्छे धान की फसल पर 500 रुपये बोनस के एलान का सरकार को जबरदस्त फायदा, 61 फीसदी बढ़ी फसल की खेती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sun, 17 Nov 2024 01:21 PM IST
सार

एक सोशल मीडिया पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसानों को बधाई दी और कहा कि तेलंगाना के अलग होने के बाद यह पहली बार है, जब कलेश्वरम प्रोजेक्ट में पानी इकट्ठा न कर पाने के बावजूद धान की उपज रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। 

विज्ञापन
Telangana government announcement of bonus on fine paddy pushes cultivation up production rises news
धान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना में सरकार की तरफ से धान की अच्छी फसल उगाने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस का एलान जबरदस्त असर दिखा रहा है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस पहले से अलग-अलग किस्म के धान की फसल की खेती में 61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते साल खरीफ सीजन में 25 लाख एकड़ पर खेती के मुकाबले इस बार 40 लाख एकड़ क्षेत्र में खेती की गई। 
Trending Videos


एक सोशल मीडिया पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसानों को बधाई दी और कहा कि तेलंगाना के अलग होने के बाद यह पहली बार है, जब कलेश्वरम प्रोजेक्ट में पानी इकट्ठा न कर पाने के बावजूद धान की उपज रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने धान की अच्छी फसल होने पर किसानों को प्रति क्विंटल पर 500 रुपये बोनस के तौर पर देने का वादा किया था। सरकार ने यह बोनस न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर देने का एलान किया था। ऐसे में बीते साल के मुताबिक, धान की खेती 61 फीसदी तक बढ़ गई। 

दूसरी तरफ कम महीन और गुणवत्ता स्तर में कमजोर धान की खेती काफी घट गई है। इस तरह के धान की खेती को बीते साल के 41 लाख एकड़ की जगह इस साल सीजन में 26.3 लाख एकड़ पर ही किया गया।

इस साल धान का कुल उत्पादन 1 करोड़ 53 लाख टन हुआ, जो कि पिछले साल के 1 करोड़ 46 लाख टन से ज्यादा है। वहीं, वर्षा ऋतु के दौरान धान की खेती कुल 66.67 लाख एकड़ में हुई, जबकि पिछले साल इसी सीजन के दौरान धान की बुआई का कुल क्षेत्रफल 65.94 एकड़ था। 

राज्य सरकार का अनुमान है कि इस सीजन नागरिक वितरण विभाग को 80 लाख टन धान की खरीद करनी होगी, जो कि राज्य में 7411 केंद्रों के जरिए की जाएगी। अब तक विभाग ने राज्य के 1.41 लाख किसानों से 10 लाख टन धान खरीद भी लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed