{"_id":"5bc7a423bdec22233165d10d","slug":"telecom-customers-may-have-to-re-verify-the-sim-card","type":"story","status":"publish","title_hn":"90 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ताओं को दोबारा कराना पड़ सकता है सिम कार्ड का सत्यापन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
90 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ताओं को दोबारा कराना पड़ सकता है सिम कार्ड का सत्यापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 18 Oct 2018 02:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टेलीकॉम कंपनियों के आधार प्रयोग नहीं करने की सूरत में ग्राहकों का दोबारा भौतिक सत्यापन हो सकता है। कंपनियों को यह कवायद निभानी पड़ सकती है और ऐसे में करीब 90 करोड़ से ज्यादा सत्यापन कराने पड़ सकते हैं। हालांकि दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराराजन ने भरोसा दिलाया है कि अगर टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों को दोबारा से सत्यापन करना पड़ता है तो भी ग्राहकों के लिए सेवाएं प्रभावित नहीं होगी।
Trending Videos
टेलीकॉम आयोग की बैठक के बाद दूरसंचार सचिव सुंदराराजन ने आधार का प्रयोग बंद होने पर दोबारा से सत्यापन कराने के मसले पर कहा, अगर ऐसा हुआ तो भी ग्राहकों के लिए सेवाएं प्रभावित नहीं होगी। दूरसंचार कंपनियों ने यूआईडीएआई को इस संबंध में अपनी योजना सौंप दी है। हम इस पर गौर कर रहे हैं कि क्या विकल्प बेहतर हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों को आधार का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों को दोबारा से सत्यापन कराना पड़ सकता है। ऐसे में दस्तावेज जमा करने के बाद ग्राहकों का सत्यापन होने में एक सप्ताह तक लग सकता है। अभी तक 90 करोड़ लोगों के मोबाइल कनेक्शन आधार से वेरीफाई हो चुके हैं। हालांकि अभी सरकार हर पहलू पर विचार कर रही है और टेलीकॉम कंपनियों ने आधार से सत्यापन बंद करने के लिए वक्त मांगा है।