सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   The first phase of the census will begin in Odisha from April with this many enumerators appointed.

Census: ओडिशा में अप्रैल से जनगणना का पहला चरण शुरू होगा, एक लाख गणनाकर्ताओं होगें नियुक्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Thu, 08 Jan 2026 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार

ओडिशा में इस साल के अप्रैल में जनगणना का पहला चरण लागू हो जाएगा। पहले चरण में घरों की सूची बनाना और आवास जनगणना संचालन शामिल है। इसके साथ ही जनगणना मुख्य रूप से ऑनलाइन ही कराई जाएगी, और लगभग 90 प्रतिशत डेटा डिजिटल माध्यम से एकत्र किया।

The first phase of the census will begin in Odisha from April with this many enumerators appointed.
ओडिशा में जनगणना का पहला चरण अप्रैल से शुरू (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा में जनगणना का पहला चरण अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसमें लगभग एक लाख गणनाकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। वहीं, अंतिम जनसंख्या गणना फरवरी 2027 में शुरू होगी। यह जानकारी एक आधिकारी ने दी। 

Trending Videos


पहला चरण में घरों की सूची आवास जनगणना संचालन शामिल
ओडिशा में जनगणना संचालन के निदेशक निखिल पवन कल्याण ने बुधवार को विकास आयुक्त डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद कहा "पहला चरण, जिसमें घरों की सूची बनाना और आवास जनगणना संचालन शामिल है। अप्रैल और मई 2026 के बीच एक महीने की अवधि में होने वाला है।" आगे उन्होंने कहा "इस मूलभूत कदम के बाद प्राथमिक जनसंख्या गणना का चरण शुरू होगा, जो 9 फरवरी से 28 फरवरी, 2027 तक अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मार्च 2027 की शुरुआत में एक संक्षिप्त पुनरीक्षण दौर के साथ प्रक्रिया समाप्त होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस महत्वपूर्ण गणना से कोई भी निवासी छूट न जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- ED Raids: 6 राज्यों में 15 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सरकारी नौकरी घोटाले में कार्रवाई तेज

एक लाख जनगणनाकर्मी और 15,000 पर्यवेक्षक शामिल

कल्याण ने बताया कि इस अभियान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें कम से कम एक लाख जनगणनाकर्मी और 15,000 पर्यवेक्षक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक जनगणनाकर्मी लगभग 200 घरों को कवर करेगा, जिनमें लगभग 800 लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च में होने वाली जनगणना में शामिल होने वाले गणनाकर्ताओं और अन्य लोगों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, और प्रत्येक गणनाकर्ता को उनकी सेवाओं के लिए 25,000 रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा।


यह भी पढ़ें- नहीं रहे ज्ञानरंजन: सभी वर्गों के मन की कहानियों के सशक्त चित्रकार, समाजिक जीवन को सामने लाती है इनकी रचनाएं

90 प्रतिशत डेटा डिजिटल माध्यम से एकत्र किया

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक में प्रारंभिक सर्वेक्षण पहले ही पूरे हो चुके हैं। नव घोषित राष्ट्रीय परिषदों (एनएसी) और नगरपालिकाओं की सीमाएं भी अंतिम रूप दे दी गई हैं, इसलिए जनगणना गतिविधियों के सुचारू संचालन में कोई बाधा नहीं है। कल्याण ने बताया कि जनगणना मुख्य रूप से ऑनलाइन ही कराई जाएगी, और लगभग 90 प्रतिशत डेटा डिजिटल माध्यम से एकत्र किया जाएगा। इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीपी आधारित मोबाइल सत्यापन प्रणाली का उपयोग करके पंजीकरण कराकर स्वयं भी अपनी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नंबर का उपयोग केवल एक बार किया जा सकता है, और डेटा सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐप से स्क्रीनशॉट जैसी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed