{"_id":"672b1a7ff59739c58707ac60","slug":"the-police-have-registered-a-case-against-an-unknown-person-at-khar-police-in-baba-siddiqui-murder-case-statio-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baba Siddiqui Murder Case: सिद्दीकी हत्या मामले के चश्मदीद गवाह से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी; मामला दर्ज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Baba Siddiqui Murder Case: सिद्दीकी हत्या मामले के चश्मदीद गवाह से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी; मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Wed, 06 Nov 2024 12:58 PM IST
सार
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारने आए आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने छह राउंड फायर किया था। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी। फायरिंग के कुछ घंटों बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
विज्ञापन
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले महीने की 12 तारीख को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश हो रही है। ऐसे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों को लेकर एक और नया दावा किया जा रहा। इस बीच, पुलिस ने चश्मदीद गवाह को धमकी भरा फोन जाने पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
पांच करोड़ रुपये मांगे
मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह को धमकी भरा फोन आया था। इसी के चलते खार पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अज्ञात व्यक्ति ने गवाह से पांच करोड़ रुपये मांगे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है मामला
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारने आए आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने छह राउंड फायर किया था। अस्पताल ले जाते वक्त बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई थी। फायरिंग के कुछ घंटों बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, हत्याकांड में तीसरा संदिग्ध शूटर शिवा गौतम अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, हरीश कुमार निषाद को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने आरोपियों के लिए पैसे और हथियार मुहैया कराए थे। वहीं साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर को भी पकड़ा जा चुका है। प्रवीण शुभम का भाई है, जो लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है।
कई आरोपी अभी भी फरार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शूटर और एक हथियार देने वाला शामिल हैं। फिलहाल शिवा और कई अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।'
ऐसे आया सच सामने
आगे बताया, 'आरोपी स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे। संदेश मिलने के बाद उसे तुरंत डिलीट कर देते थे। इसी तरह जब गिरफ्तार आरोपी के स्नैपचैट की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि शूटर और प्रवीण लोनकर सीधे अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।'