{"_id":"65b636fb25f7f922df06406d","slug":"today-news-updates-rahul-gandhi-congress-telangana-caste-census-know-more-2024-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: 'जातीय जनगणना न्याय की दिशा में पहला कदम'; राहुल गांधी ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को दी बधाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: 'जातीय जनगणना न्याय की दिशा में पहला कदम'; राहुल गांधी ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को दी बधाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 28 Jan 2024 04:44 PM IST
सार
तेलंगाना में जातीय जनगणना की तैयारियां हो रही हैं। सीएम रेवंत रेड्डी के एलान के बाद राहुल गांधी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि पहली बार कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को जनगणना क तैयारियों के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पार्टी दक्षिण भारतीय प्रदेश- तेलंगाना में पहली बार सरकार बनाने में कामयाब रही है। पार्टी के चुनावी वादों में जातीय जनगणना कराने का एलान भी शामिल है। सीएम रेवंत रेड्डी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस फैसले के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना वंचित तबकों को इंसाफ दिलाने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जातीय जनगणना की घोषणा 'न्याय की तरफ उठाया गया पहला कदम' है। सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि में समाज के हर वर्ग की समान भागीदारी सुनिश्चित कराने का एकमात्र तरीका जातीय जनगणना है।
देश की समृद्धि सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर रविवार को एक पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी समाज के सामाजिक और आर्थिक सेहत को जाने बिना उसके लिए उचित योजना बनाना असंभव है। जातीय जनगणना समाज के हर वर्ग की न्यायसंगत भागीदारी और देश की समृद्धि सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा, 'न्याय की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और तेलंगाना सरकार को बधाई।'
कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना का वादा किया
बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बड़ी कवायद कर रही है। 10 साल के बाद पहली बार भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब रही कांग्रेस सरकार के मुखिया- सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में जातीय जनगणना की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना कराने का वादा किया था। अब सरकार जनगणना कराने की तैयारियां कर रही है। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी कल्याण विभागों से संबंधित मुद्दों पर बैठक कर जातीय जनगणना कराने का निर्देश दिया।
Trending Videos
देश की समृद्धि सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर रविवार को एक पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी समाज के सामाजिक और आर्थिक सेहत को जाने बिना उसके लिए उचित योजना बनाना असंभव है। जातीय जनगणना समाज के हर वर्ग की न्यायसंगत भागीदारी और देश की समृद्धि सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा, 'न्याय की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और तेलंगाना सरकार को बधाई।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना का वादा किया
बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बड़ी कवायद कर रही है। 10 साल के बाद पहली बार भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब रही कांग्रेस सरकार के मुखिया- सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में जातीय जनगणना की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना कराने का वादा किया था। अब सरकार जनगणना कराने की तैयारियां कर रही है। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी कल्याण विभागों से संबंधित मुद्दों पर बैठक कर जातीय जनगणना कराने का निर्देश दिया।