{"_id":"57cb717e4f1c1b660b2ccdf7","slug":"truck-burnt-down-on-doubt-of-beef-carrying","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोमांस के शक में ट्रक में लगाई आग, मालिक को पीटा","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
गोमांस के शक में ट्रक में लगाई आग, मालिक को पीटा
एजेंसी/ भोपाल
Updated Sun, 04 Sep 2016 06:27 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : demo
विज्ञापन
यहां से 40 किलोमीटर दूर जोहरा गांव में गोरक्षकों ने शनिवार को गोमांस के शक में एक ट्रक को फूंक दिया और वाहन मालिक को पीटकर घायल कर दिया। ट्रक मुर्गियों का दाना तैयार करने की सामग्री लेकर जा रहा था।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जबकि बबलू ठाकुर (22) और गौरव ठाकुर (24) को गिरफ्तार किया गया है। चर्चा है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी से इनकार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस इंस्पेक्टर एचसी लाडिया ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुर्गियों का दाना बनाने की सामग्री लेकर यह ट्रक यूपी के मानपुर जा रहा था। इस सामग्री में हड्डियां भी थीं, जिससे बदबू उठ रही थी। जोहरा गांव के पास ट्रक में खराबी आने पर ट्रक मालिक धौलपुर निवासी राजेश जैन ने चालक को मेकेनिक ले आने को कहा। कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि ट्रक में गोमांस है। इसके बाद लोगों की भीड़ ने मालिक को ट्रक से नीचे उतारकर पीटा और केरोसिन छिड़ककर ट्रक में आग लगा दी। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग जल्द ही बुझा ली गई।