Politics: 'स्वयंभू विश्वगुरु बेनकाब, मोदी की विदेश नीति फेल'; ट्रंप की मुनीर तारीफ के बाद कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तारीफ ने भारतीय कूटनीति की पोल खोल दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विश्वगुरु का दावा करने वाली सरकार नारेबाजी और डींगें हांकने में लगी रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियां बढ़ रही हैं।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi: राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दिए जाने पर सिद्धारमैया हैरान, भाजपा की चुप्पी पर उठाए सवाल
जयराम रमेश ने साझा किया ट्रंप का भाषण
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने ट्रंप के उस भाषण को साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का मुनीर के प्रति आकर्षण अब भी जारी है, जबकि मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों के बाद ही अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था।
President Trump's fascination for the man whose incendiary, inflammatory, and communally vicious statements provided the backdrop to the April 22nd Pahalgam terror attacks continues.
Not only has the US President met with Field Marshal Asim Munir in the White House twice in the… pic.twitter.com/KOV4bubLpd — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 1, 2025
तीन महीने में दो बार मुनीर से मिले ट्रंप- रमेश
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ट्रंप ने पिछले तीन महीनों में व्हाइट हाउस में मुनीर से दो बार मुलाकात की है। अब ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अच्छा लगा जब फील्ड मार्शल मुनीर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव रोककर लाखों लोगों की जान बचाई। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने मुनीर की इस बात को 'सबसे खूबसूरत चीज' बताया।
ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम का राग
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच बड़े टकराव को खत्म किया। वर्जीनिया के क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने अपने कार्यकाल के नौ महीनों में सात युद्ध खत्म कर दिए। कल शायद मैंने अब तक का सबसे बड़ा विवाद सुलझा लिया। भारत और पाकिस्तान का विवाद बहुत बड़ा था और मैंने उसे रोक दिया।'
यह भी पढ़ें - RSS: 'गोलवलकर ने मुश्किल दौर में संभाला आरएसस का नेतृत्व, संगठन के भविष्य को दिशा दी', वरिष्ठ पत्रकार का बयान
'मोदी सरकार की विदेश नीति हो रही फेल'
कांग्रेस का कहना है कि ट्रंप की इन टिप्पणियों और पाकिस्तान सेना प्रमुख की मौजूदगी में हुई इन मुलाकातों से साफ है कि मोदी सरकार की विदेश नीति केवल प्रचार तक सीमित रही है और असल कूटनीतिक मोर्चे पर भारत की साख कमजोर पड़ रही है।