सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Trump praises Munir- Self-styled Vishwaguru stands 'exposed', challenges galore for Indian diplomacy- Cong

Politics: 'स्वयंभू विश्वगुरु बेनकाब, मोदी की विदेश नीति फेल'; ट्रंप की मुनीर तारीफ के बाद कांग्रेस हमलावर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 01 Oct 2025 03:36 PM IST
सार

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तारीफ ने भारतीय कूटनीति की पोल खोल दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विश्वगुरु का दावा करने वाली सरकार नारेबाजी और डींगें हांकने में लगी रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियां बढ़ रही हैं।

विज्ञापन
Trump praises Munir- Self-styled Vishwaguru stands 'exposed', challenges galore for Indian diplomacy- Cong
पीएम मोदी और जयराम रमेश - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तारीफ ने भारत की कूटनीति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी का कहना है कि अब केवल नारेबाजी, डींगे मारने और भाषण झाड़ने से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'स्वयंभू विश्वगुरु और उनके चेले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। भारतीय कूटनीति के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं, सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि और भी कई देशों के साथ संबंधों में दिक्कतें हैं।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi: राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दिए जाने पर सिद्धारमैया हैरान, भाजपा की चुप्पी पर उठाए सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन


जयराम रमेश ने साझा किया ट्रंप का भाषण
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने ट्रंप के उस भाषण को साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का मुनीर के प्रति आकर्षण अब भी जारी है, जबकि मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों के बाद ही अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था।
 

तीन महीने में दो बार मुनीर से मिले ट्रंप- रमेश
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ट्रंप ने पिछले तीन महीनों में व्हाइट हाउस में मुनीर से दो बार मुलाकात की है। अब ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अच्छा लगा जब फील्ड मार्शल मुनीर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव रोककर लाखों लोगों की जान बचाई। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने मुनीर की इस बात को 'सबसे खूबसूरत चीज' बताया।

ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम का राग
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच बड़े टकराव को खत्म किया। वर्जीनिया के क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने अपने कार्यकाल के नौ महीनों में सात युद्ध खत्म कर दिए। कल शायद मैंने अब तक का सबसे बड़ा विवाद सुलझा लिया। भारत और पाकिस्तान का विवाद बहुत बड़ा था और मैंने उसे रोक दिया।'

यह भी पढ़ें - RSS: 'गोलवलकर ने मुश्किल दौर में संभाला आरएसस का नेतृत्व, संगठन के भविष्य को दिशा दी', वरिष्ठ पत्रकार का बयान

'मोदी सरकार की विदेश नीति हो रही फेल'
कांग्रेस का कहना है कि ट्रंप की इन टिप्पणियों और पाकिस्तान सेना प्रमुख की मौजूदगी में हुई इन मुलाकातों से साफ है कि मोदी सरकार की विदेश नीति केवल प्रचार तक सीमित रही है और असल कूटनीतिक मोर्चे पर भारत की साख कमजोर पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed