सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Union Minister Sanjay Kumar offers Rs ten lakh to telangana Panchayats if they elect BJP-backed nominees

Telangana: 'भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते तो 10 लाख रुपये का फंड देंगे', पंचायतों को केंद्रीय मंत्री की पेशकश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 26 Nov 2025 11:27 AM IST
सार

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस सरकार ने उन पंचायतों को पांच लाख रुपये देने का वादा किया था जहां चुनाव सर्वसम्मति से होते हैं और करीमनगर संसदीय क्षेत्र के लगभग 70 गांवों ने इस भरोसे पर बीआरएस उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुना था। हालांकि, पांच साल बाद भी, तत्कालीन केसीआर सरकार ने एक भी रुपया जारी नहीं किया।
 

विज्ञापन
Union Minister Sanjay Kumar offers Rs ten lakh to telangana Panchayats if they elect BJP-backed nominees
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने अपने करीमनगर लोकसभा क्षेत्र के गांवों पंचायतों को एक पेशकश की है, जिसके तहत उन्होंने एलान किया कि करीमनगर की जो भी पंचायत भाजपा समर्थित उम्मीदवार को निर्विरोध चुनेगी, उसे 10 लाख रुपये का फंड विकास के लिए तुरंत दिया जाएगा। तेलंगाना में अगले महीने निकाय चुनाव होने हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस और कांग्रेस सरकारों ने पहले भी लोगों को सिर्फ धोखा दिया था, उन पंचायतों को फंड देने का वादा किया था जो अपने उनके समर्थित उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुनती हैं, लेकिन उन्होंने मतदाताओं से इस बार ऐसी बातों में नहीं आने की अपील की। 
Trending Videos


सोशल मीडिया पोस्ट पर किया एलान
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार ने मंगलवार देर रात एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा 'करीमनगर के गांवों- भाजपा समर्थित उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनें और विकास के लिए तुरंत 10 लाख रुपये पाएं। अगर आपका गांव करीमनगर संसदीय क्षेत्र में भाजपा समर्थित अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुनता है, तो मैं उस गांव के विकास के लिए सीधे 10 लाख रुपये दूंगा - कोई देरी नहीं, कोई बहाना नहीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर उनके पास सांसद फंड उपलब्ध है, साथ ही कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलीटी के जरिए करोड़ों रुपये वे शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने में निवेश करा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी उनके पास केंद्रीय फंड भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस सरकार ने उन पंचायतों को पांच लाख रुपये देने का वादा किया था जहां चुनाव सर्वसम्मति से होते हैं और करीमनगर संसदीय क्षेत्र के लगभग 70 गांवों ने इस भरोसे पर बीआरएस उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुना था। हालांकि, पांच साल बाद भी, तत्कालीन केसीआर सरकार ने एक भी रुपया जारी नहीं किया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली बम ब्लास्ट: उमर को नूंह लेकर गया... बहन के घर ठहराया; सफेदपोश आतंकी का सातवां मददगार शोएब गिरफ्तार

बीआरएस और कांग्रेस से सावधान रहने की अपील
संजय कुमार ने कहा, 'पहले, कांग्रेस सरकार ने भी ऐसे ही वादे किए थे और सर्वसम्मति से चुनाव के नाम पर लोगों को धोखा दिया था। जिन लोगों ने कांग्रेस और बीआरएस पर भरोसा किया, उन्हें पैसे की तंगी झेलनी पड़ी। दोनों पार्टियां अब वही धोखा दोहराने की तैयारी कर रही हैं। मैं करीमनगर के लोगों से गुज़ारिश करता हूं कि वे उनकी बातों में न आएं।' तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर को राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तीन चरण के शेड्यूल का एलान किया था। जिसके तहत 11, 14 और 17 दिसंबर को चुनाव होने हैं।  

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed