सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi inaugurates SAESI facility in hyderabad Telangana says india domestic market world third largest

Aviation: 'भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू बाजार', बोले पीएम मोदी; किया SAESI के संयंत्र का उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 26 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

इस मौके पर सफ्रान के अध्यक्ष रॉस मैकइन्स ने कहा, 'एचएएल के साथ हमारी विभिन्न साझेदारियां बहुत सफल रही हैं; इनमें विविध तकनीकों और उत्पादों की पूरी श्रृंखला शामिल हैं।'

विज्ञापन
PM Modi inaugurates SAESI facility in hyderabad Telangana says india domestic market world third largest
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के संयंत्र का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद स्थित जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा का उद्घाटन किया।

Trending Videos


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज से भारत का विमानन क्षेत्र एक नई उड़ान भर रहा है। उन्होंने कहा कि सफ्रान की नई सुविधा भारत को वैश्विक एमआरओ केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि यह एमआरओ सुविधा उच्च तकनीक वाले एयरोस्पेस क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत में सफ्रान का निवेश इसी गति से जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में भारत का विमानन क्षेत्र अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है। आज भारत सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन बाजारों में से एक है। हमारा घरेलू बाजार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।' 

उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों की आकांक्षाएं नए आयाम छू रही हैं। इसलिए, भारत में हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है। हमारी एयरलाइंस लगातार अपने बेड़े का विस्तार कर रही हैं। भारतीय एयरलाइंस ने 1500 से ज्यादा नए विमानों का ऑर्डर दिया है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के विमानन क्षेत्र के तेजी से विस्तार की वजह से रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल की जरूरतें बढ़ रही हैं। हमारे 85 फीसदी एमआरओ कार्य देश के बाहर होते रहे हैं। यह स्थिति भारत जैसे बड़े विमानन बाजार के लिए अच्छी नहीं थी। इसलिए, आज भारत सरकार देश को एक बड़े एमआरओ केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।'

सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आज का भारत न केवल बड़े सपने देख रहा है, बल्कि बड़े फैसले भी ले रहा है। यह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। हम बड़े सपने देख रहे हैं, बड़ा काम कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।'

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा, 'मैं विमानन सेवाओं के लिए एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में भारत के उत्थान के इस निर्णायक क्षण पर सभी हितधारकों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज दुनिया की सबसे बड़ी इंजन एमआरओ सुविधा का उद्घाटन, वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) की ओर से भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं और अवसंरचनात्मक उत्कृष्टता में रखे गए गहरे भरोसे और विश्वास का एक शानदार प्रमाण है।'

इस अवसर पर सफ्रान के अध्यक्ष रॉस मैकइन्स ने कहा, 'भारत के आकाश सफ्रान इंजन और अन्य सफ्रान उपकरणों से सुसज्जित लड़ाकू विमान मिराज 2000 और राफेल से सुरक्षित हैं और आगे भी सुरक्षित रहेंगे। एचएएल के साथ हमारी विभिन्न साझेदारियां बहुत सफल रही हैं; इनमें विविध तकनीकों और उत्पादों की पूरी श्रृंखला शामिल हैं।' 

मैकइन्स ने कहा कि एचएएल के भविष्य के बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर हमारे संयुक्त उद्यम में पूरी तरह से सह-डिजाइन और सह-विकसित अरावली इंजनों से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें 2023 में आपके अपने चंद्रयान 3 मिशन के लिए प्रमुख परीक्षण और संचार उपकरण देने पर भी गर्व है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed