सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Viral Photos of 2025 Year Ender Prayagraj Mahakumbh Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor Putin Modi Meet

इन तस्वीरों के लिए याद किया जाएगा 2025: पहलगाम में पति के शव के पास बैठी पत्नी से पुतिन-मोदी की कार यात्रा तक

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 31 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
Viral Photos of 2025 Year Ender Prayagraj Mahakumbh Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor Putin Modi Meet
2025 की सबसे वायरल तस्वीरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
2025 का आज आखिरी दिन है। यह साल अपने आप में कई अच्छी-बुरी यादें समेटे रहा। जहां साल की शुरुआत में देश प्रयागराज महाकुंभ के रंग में सराबोर हुआ तो वहीं साल के मध्य में देश को पहलगाम में हुआ दर्दनाक आतंकी हमला महसूस किया। इसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को भी पूरी दुनिया याद करती है। साल का अंत आते-आते खेल की दुनिया में भारत की उपलब्धियों ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया और एक फिल्म न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया में चर्चा का विषय बन गई।
Trending Videos


आइये जानते हैं साल 2025 की ऐसी ही कुछ घटनाओं को, जिनकी वायरल हुई तस्वीरों ने पूरे साल सुर्खियां बटोरीं....

1. कुंभ के फर्जी बाबा, मोनालिसा, आईआईटी बाबा (13 जनवरी से 26 फरवरी)


भारत में इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हुए महाकुंभ में स्नान के लिए भक्तों की जितनी भीड़ उमड़ी, वैसा जुटाव दशकों में एक बार ही देखने को मिलता है। इस बार  रिकॉर्ड संख्या में भक्त इस अद्भुत आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस कुंभ में ऐसे कई गुरु, बाबा और साधु भी जुटे, जिनके पास खास सिद्धियां थीं। इतना ही नहीं महाकुंभ में बहुत कुछ ऐसा भी रहा, जो आम लोगों के लिए सामान्य तो कतई नहीं कहा जा सकता। फिर चाहे वह एक आईआईटी छोड़ चुके युवक का सन्यांस लेना हो या संस्कृति के ज्ञाता विदेशियों का आश्रम बनाकर रहना। कुंभ में ऐसी कई चीजें जो लोगों को चौंकाती हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें कुंभ में पहुंचे अनोखे बाबाओं के बारे में
 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. भगदड़ (दिल्ली रेलवे स्टेशन, बंगलूरू) 15 फरवरी, 4 जून


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस साल 15 फरवरी को अचानक जबरदस्त भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हुए थे। यह घटना तब हुई थी, जब दिल्ली से महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ उमड़ रही थी। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के लिए बहुत से यात्री अपने सिर पर भारी बोझ लेकर चल रहे थे, जिससे फुटओवर ब्रिज पर आवाजाही में दिक्कत आ रही थी। इसी दौरान, एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरा, जिससे नीचे की सीढ़ियों पर अचानक दबाव बन गया और यात्री एक-दूसरे पर गिरने लगे। यह भगदड़ सीढ़ियों तक ही सीमित रही, लेकिन इससे भारी नुकसान हुआ। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी घटना की जानकारी

3. ट्रंप-जेलेंस्की के बीच गहमा-गहमी (28 फरवरी 2025)


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष रुकवाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। हालांकि, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने रूस के साथ समझौते का दबाव डाला तो जेलेंस्की ने युद्ध रोकने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी समझौते को मानने से भी इनकार कर दिया। इस पर भड़के ट्रंप ने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं और तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान बैठक में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीच बचाव करने की कोशिश की। वहीं, बहस के बीच मीडियाकर्मियों को ओवल ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। बाद में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को भी बिना लंच कराए ही व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया गया। यहां पढ़ें ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस का पूरा ब्योरा

4. नीला ड्रम (18 मार्च)


लंदन के एक मॉल में काम करने वाले सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेंट में भी रहे थे। लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। इसके बाद 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या हो गई। जब घटना का खुलासा हुआ तो  पता चला कि सौरभ की ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उनकी  हत्या की थी। मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर और छुरी से गर्दन काटकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में भर दिया। इतना ही नहीं इस ड्रम को सीमेंट के घोल से सील कर दिया। 

हत्या के बाद पांच मार्च को दोनों घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल चले गए। 17 मार्च को दोनों मेरठ लौट कर आए। 18 मार्च को इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ। 19 मार्च को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, तभी से दोनों जेल में बंद हैं। यहां पढ़ें नीले ड्रम केस की पूरी कहानी

5. पहलगाम आतंकी हमला (22 अप्रैल)


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो हुई है। इस कायराना हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले के शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के साथ 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बायसरन घूमने आए थे। 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला था। इस पूरी घटना में एक तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल रही। इसमें एक नवविवाहित पत्नी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अपने पति के शव के पास बैठी रो रही है। सामने आया था कि यह तस्वीर आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के अफसर विनय नरवाल और उनके शव के पास बैठी पत्नी हिमांशी नरवाल की थी। यहां जानें पहलगाम आतंकी हमले के उस दिल दहलाने वाले घटनाक्रम के बारे में

6. ऑपरेशन सिंदूर (7 मई)


इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के आतंकियों की तरफ से अंजाम दिए गए पहलगाम हमले में जब देश की कई महिलाओं के सिंदूर उजड़ गए तो इसका बदला लेने का जिम्मा भारतीय सेना की महिलाओं ने संभाला। ऐसे में जब मई में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की तो इसमें महिलाओं को अग्रणी भूमिका में रखा गया। जहां सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान में स्थित दर्जनभर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें 100 से ज्यादा दहशतगर्द मारे गए। इसके बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर वार करने की कोशिश की तो भारत ने उसके सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया और पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को नेस्तनाबूत कर दिया। 

इससे इतर भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व किया। दोनों ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को दुनिया के सामने पेश किया। कुरैशी पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में सेना का नेतृत्व किया है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भी सेवा की है। वहीं, व्योमिका सिंह उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल हैं, जो सेना की तीनों टुकड़ियों से ली गई महिलाओं की उस टीम का हिस्सा थी, जिसने 21,650 फीट ऊंचे माउंट मणिरंग को फतह किया था। यहां जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर की खास बातें

7. राजा रघुवंशी हत्याकांड: हनीमून पर पति की लाश मिली, पत्नी लापता (23 मई)


मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले 30 वर्षीय राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम शादी के 12 दिन बाद मई में हनीमून के लिए मेघालय गए थे। यहां से दोनों लापता हो गए थे। इस घटना के बाद जब पूर्वोत्तर में पर्यटन पर गए लोगों के इस तरह हवा में गायब हो जाने को लेकर सवाल उठे तो मध्य प्रदेश पुलिस ने मेघालय पुलिस के साथ जांच शुरू की। इसके बाद देश भर में तलाशी अभियान चलाया गया था। आखिरकार राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना के करीब तीन हफ्ते बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पाया गया। उसने पुलिस के सामने कई कहानियां बनाईं। जांच में सामने आया कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम प्रसंग था। राज इससे पहले सोनम के पिता के लिए काम करता था। पता चला कि सोनम ने शादी के बाद राजा की हत्या की साजिश राज के साथ तैयार की थी। हाल ही में इस मामले में पुलिस ने सोनम, राज और तीन हत्यारों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यहां पढ़ें राजा रघुवंशी हत्याकांड के बारे में

8. तस्वीर जिसने बिहार की सियासत बदल दी (24 मई)


24 मई को तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट ने बवाल मचा दिया था। पोस्ट में तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसमें कुछ तस्वीरों के साथ लिखा गया था कि हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं। प्यार भी करते हैं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! पोस्ट को लेकर बवाल हुआ तो यह सोशल मीडिया से गायब कर दिया गया। तेज प्रताप यादव के अकाउंट से ही इसे डिलीट कर दिया गया। हालांकि, तब तक इसके स्क्रीनशॉट लोगों ने सुरक्षित कर लिए। देखते ही देखते पोस्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। मीडिया में भी इसक खूब चर्चा हुई। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकालने का एलान कर दिया। तेजप्रताप ने बाद में अपनी अलग पार्टी जन शक्ति दल का गठन किया और विधानसभा चुनाव में भी उतरे।

9. मैक्रों-पत्नी का झगड़ा (26 मई)


इस साल के मध्य में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो जबरदस्त तौर पर वायरल हुआ था। यह वीडियो मैक्रों के वियतनाम दौरे की शुरुआत का था। दरअसल, जब वे वियतनाम पहुंचे थे और अपने विमान से उतरने वाले थे, उससे ठीक पहले उनके विमान का दरवाजा खुल गया और कैमरे पर कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया, जो इंटरनेट पर तेजी से फैला। इस वीडियो में दिख रहा था कि इमैनुएल को उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों चेहरे पर धक्का देती हैं। इस घटना ने लोगों के बीच कई तरह के सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह थप्पड़ था? क्या दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था? या फिर यह बस एक मजाक था? यहां पढ़ें वायरल घटना के बारे में

10. कोहली रोते हुए (3 जून)


आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जीत लिया। रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने पंजाब को छह रनों से हरा कर 18 साल में पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की। इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक तस्वीर जो सबसे ज्यादा वायरल हुई, वह थी आरसीबी के साथ लगातार 18 साल से जुड़े रहे विराट कोहली के भावुक होने की। उनकी आंख में जीत के आंसू थे। जीतने के बाद कोहली ने सबसे पहले अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया। इसके बाद कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से मिले और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पूर्व साथी और खास दोस्त एबी डिविलियर्स को भी जीत की शुभकामनाएं दीं। यहां पढ़ें आरसीबी की जीत और विराट कोहली के भावुक होने से जुड़े पलों के बारे में

11. अहमदाबाद विमान हादसा (12 जून)


12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 270 लोगों की मौत हुई। जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे। अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान ने लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेक ऑफ होते ही विमान के दोनों इंजन फेल हो गए और विमान लहराते हुए रिहायशी इलाके में गिरा। विमान जिस इमारत पर गिरा, वह डॉक्टर हॉस्टल था, जिससे कई इंटर्न डॉक्टर भी हादसे की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। विमान के यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी, जो विमान के क्रैश होते ही नीचे गिर गया था।

12. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष पहुंचे (25 जून)


शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे। मिशन 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। अपने तीन हफ्ते के आईएसएस दौरे पर उन्होंने न सिर्फ कुछ अहम प्रयोगों को अंजाम दिया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की। वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुभांशु शुक्ला ने 18-दिवसीय मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र में हिस्सा लिया। यहां क्लिक कर पढ़ें शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष जाने का पूरा अनुभव

13. सैयारा (जुलाई)


'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म ने विश्व स्तर पर करीब 570-579 करोड़ रुपये। यह साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट बनी।

14. मोदी-पुतिन की कार में चर्चा (1 सितंबर)


इस साल की सबसे खास तस्वीर 1 सितंबर को आई, जब शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार से बैठक के स्थल पर पहुंचे। इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसमें पीएम मोदी को पुतिन की कार में बैठकर उनसे चर्चा करते देखा जा सकता है। इस बैठक के बाद सामने आया था कि रूसी राष्ट्रपति ने खुद पीएम मोदी को अपनी ऑरस लिमोजीन में लिफ्ट की पेशकश की थी। दोनों नेताओं ने होटल जाते समय आमने-सामने बातचीत जारी रखी, जहां उनकी टीमों के सदस्य उनसे मिलने वाले थे। हालांकि, होटल पहुंचने पर वे रूसी राष्ट्रपति की लिमोजीन से नहीं उतरे और 50 मिनट तक बातचीत करते रहे। बाद में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कार में लगभग एक घंटे तक आमने-सामने बातचीत की।

15. नेपाल में जेन-जी (8 सितंबर-13 सितंबर)


नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ सितंबर में शुरू हुए युवाओं के हिंसक प्रदर्शन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। आलम यह रहा कि नेपाल सरकार के कई मंत्रियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तक को इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान नेताओं के घरों से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक में आगजनी की गई। हालांकि, बाद में नेपाल की सेना ने राजधानी काठमांडू समेत अलग-अलग शहरों में शांति स्थापित करने की कोशिशें शुरू कर दीं और हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाई। युवाओं ने भी नेपाल में नए लोकतांत्रिक ढांचे की मांग रखते हुए सियासत में उतरने का फैसला किया। इस पूरे घटनाक्रम में युवाओं के सड़कों पर उतरने के अलावा आगजनी की एक और तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें नेपाल सरकार के प्रशासनिक दफ्तर सिंह दरबार को आग और धुएं की लपटों में घिरा दिखाया गया था। 

16.  एशिया कप की ट्रॉफी ले भागे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख नकवी (28 सितंबर)

इस साल सितंबर में हुए पुरुष एशिया कप के फाइनल के बाद मोहसिन नकवी का नाम भारत में चर्चाओं में रहा। इसकी वजह यह है कि नकवी ने एशिया कप में भारत की जीत के बावजूद टीम को मैदान पर ट्रॉफी नहीं सौंपी और ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से ही रवाना हो गए। इसकी वजह यह थी कि भारतीय खिलाड़ियों ने कूटनीतिक कारणों से नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने बाद में सफाई दी कि वे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर तय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे और भारतीय कप्तान या बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि एसीसी कार्यालय से ट्रॉफी ले सकता है। 

हालांकि, उनकी सफाई से विवाद शांत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर नकवी के ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से जाते हुए वीडियो सामने आए, जिसके बाद आलोचना और तेज हो गई। 

18. भारत ने पहली बार जीता महिला वनडे विश्व कप (2 नवंबर)


वर्ष 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार 50 ओवर का वनडे विश्व कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म किया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने नया इतिहास रचा। इस टूर्नामेंट में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को भी शिकस्त दी।

18. जब चुनाव के बीच एयरपोर्ट पर मिले तेजप्रताप-तेजस्वी (4 नवंबर)


बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं। दरअसल, मौका था बिहार चुनाव के प्रचार अभियान का। इस दौरान जब तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का एयरपोर्ट पर आमना-सामना हुआ तो स्थितियां कुछ असहज सी हो गईं। वजह थी अपने परिवार से तेजप्रताप का अलग-थलग पड़ना और तेजस्वी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनना। इस घटना में तेजस्वी के साथ वीआईपी के मुकेश सहनी भी थे। दोनों नेता तेज प्रताप यादव को देखते हुए मुस्कुराने लगे। तेजस्वी ने हाथ हिलाकर कुछ इशारे किए और बात भी करने की कोशिश की। हालांकि, दोनों के बीच सीधी बातचीत नहीं हुई। 

19. अक्षय खन्ना का FA9LA पर वायरल डांस (5 दिसंबर)


अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसका पूरा श्रेय उनकी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को जाता है, जिसमें उन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। उनका अभिनय लोगों को बहुत पसंद आया। साथ ही इस फिल्म में एक गाने ‘FA9LA’ में अक्षय खन्ना के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए। सामने आया कि अक्षय खन्ना इन डांस स्टेप्स को किसी से कॉपी नहीं किया, बल्कि लेह-लद्दाख में शूटिंग के दौरान अक्षय ने अचानक खुद ही ये स्टेप्स कर डाले। डायरेक्टर आदित्य धर ने उन्हें पूरी छूट दे दी थी कि जो मन में आए करो। एक टेक में अक्षय ने ऐसा डांस किया कि सेट पर मौजूद हर शख्स दंग रह गया और तालियां बजने लगीं। मौजूदा समय में यह गाना और अक्षय के स्टेप्स सबसे ज्यादा वायरल हैं। यहां जानें वायरल डांस स्टेप्स की पूरी कहानी

20. मोदीजी-प्रियंका गांधी वाड्रा (19 दिसंबर)


संसद का शीतकालीन सत्र का 19 दिसंबर को समापन हो गया। इस पूरे सत्र में कुछ जोरदार बहस हुईं तो कई बार विपक्ष ने जोर-शोर से प्रदर्शन कर मुद्दों को उठाया और सुनवाई न होने पर नाराजगी भी जाहिर की। हालांकि, समापन के बाद की एक तस्वीर पूरे देश में वायरल रही। दरअसल,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कक्ष में सांसदों को चाय पर आमंत्रित किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। 

खास बात ये रही कि वायनाड से पहली बार की सांसद प्रियंका गांधी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल वाली सीट दी गई। वहीं रक्षा मंत्री के पास वाली सीट पर प्रधानमंत्री मोदी बैठे दिखाई दिए। चाय पर इन हल्के पलों के दौरान सभी नेता मुस्कुराते भी दिखे। यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed