{"_id":"65ab5615e93cb8b0a5019efd","slug":"vk-pandian-patnaik-was-ready-to-forgo-govt-but-determined-to-complete-puri-heritage-corridor-project-2024-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha: 'पुरी हेरिटेज कॉरिडोर के लिए CM ने सब दांव पर लगा दिया था', करीबी नेता वीके पांडियन ने कही यह बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha: 'पुरी हेरिटेज कॉरिडोर के लिए CM ने सब दांव पर लगा दिया था', करीबी नेता वीके पांडियन ने कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Sat, 20 Jan 2024 10:45 AM IST
सार
हाल की प्रशासनिक सेवा से राजनीति में प्रवेश करने वाले वीके पांडियन ने पुरी जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर से जुड़े सीएम पटनायक के संकल्पों से जुड़े किस्सों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सीएम पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन कॉरिडोर को पूरा करने के संकल्प ने उन्हें रोका हुआ था। क्योंकि वह हर हाल में लोगों की आस्था के लिए इस काम को पूरा करना चाहते थे।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में नौकरशाही से राजनीति में प्रवेश करने वाले सीएम पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने कहा कि सीएम पटनायक सरकार छोड़ना को तैयार थे, लेकिन पुरी हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध थे। प्रोजेक्ट से जुड़े किस्सों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पटनायक ने विरोधियों की परवाह किए बिना इस काम को पूरा किया।
पुरी कॉरिडोर के काम को सीएम ने किया पूरा- पांडियन
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडियन ने कहा कि सीएम ने कहा था मैं अपनी सरकार छोड़ दूंगा लेकिन मैं मंदिर कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। 800 करोड़ रुपये के श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प (पुरी के जगन्नाथ मंदिर के आस-पास विरासत गलियारा) पर कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पटनायक दृढ संकल्पित रहे हैं। उन्होंने मंदिर कॉरिडोर को पूरा कर संकल्प को पूरा किया। हालांकि 2021 में कई राजनीतिक दलों ने इसको लेकर सीएम को घेरा था।
पांडियन ने अपने संबोधन में कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इस पर काम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन 15 दिनों के बाद सभी ने योजनाओं को बंद किया। लेकिन सीएम पटनायक ने ऐसा कुछ नहीं किया। बल्कि इसे पूरा करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम पटनायक ने राजनीतिक को भी दांव पर लगा दिया था। उन्होंने लोगों के आस्था को सर्वोपरि माना है।
'लोगों की आस्था के लिए राजनीति को दांव पर लगाया सीएम ने'
पांडियन ने एक व्यक्ति के साथ सीएम पटनायक की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान सीएम ने उस व्यक्ति से कहा कि मैं अपने पांचवें कार्यकाल में हूं। राज्य के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। भगवान जगन्नाथ के प्रति लोग बहुत आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर मैंने मंदिर से जुड़े इस कार्य को पूरा नहीं किया तो इतिहास मुझे गलत तरीके से आंक सकता है। मैं जोखिम लेने को तैयार हूं। मैं हर हाल में इस काम को पूरा करूंगा।
Trending Videos
पुरी कॉरिडोर के काम को सीएम ने किया पूरा- पांडियन
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडियन ने कहा कि सीएम ने कहा था मैं अपनी सरकार छोड़ दूंगा लेकिन मैं मंदिर कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। 800 करोड़ रुपये के श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प (पुरी के जगन्नाथ मंदिर के आस-पास विरासत गलियारा) पर कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पटनायक दृढ संकल्पित रहे हैं। उन्होंने मंदिर कॉरिडोर को पूरा कर संकल्प को पूरा किया। हालांकि 2021 में कई राजनीतिक दलों ने इसको लेकर सीएम को घेरा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांडियन ने अपने संबोधन में कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इस पर काम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन 15 दिनों के बाद सभी ने योजनाओं को बंद किया। लेकिन सीएम पटनायक ने ऐसा कुछ नहीं किया। बल्कि इसे पूरा करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम पटनायक ने राजनीतिक को भी दांव पर लगा दिया था। उन्होंने लोगों के आस्था को सर्वोपरि माना है।
'लोगों की आस्था के लिए राजनीति को दांव पर लगाया सीएम ने'
पांडियन ने एक व्यक्ति के साथ सीएम पटनायक की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान सीएम ने उस व्यक्ति से कहा कि मैं अपने पांचवें कार्यकाल में हूं। राज्य के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। भगवान जगन्नाथ के प्रति लोग बहुत आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर मैंने मंदिर से जुड़े इस कार्य को पूरा नहीं किया तो इतिहास मुझे गलत तरीके से आंक सकता है। मैं जोखिम लेने को तैयार हूं। मैं हर हाल में इस काम को पूरा करूंगा।