सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   VK Pandian: Patnaik was ready to forgo govt, but determined to complete Puri heritage corridor project

Odisha: 'पुरी हेरिटेज कॉरिडोर के लिए CM ने सब दांव पर लगा दिया था', करीबी नेता वीके पांडियन ने कही यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: आदर्श शर्मा Updated Sat, 20 Jan 2024 10:45 AM IST
सार

हाल की प्रशासनिक सेवा से राजनीति में प्रवेश करने वाले वीके पांडियन ने पुरी जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर से जुड़े सीएम पटनायक के संकल्पों से जुड़े किस्सों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सीएम पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन कॉरिडोर को पूरा करने के संकल्प ने उन्हें रोका हुआ था। क्योंकि वह हर हाल में लोगों की आस्था के लिए इस काम को पूरा करना चाहते थे। 

विज्ञापन
VK Pandian: Patnaik was ready to forgo govt, but determined to complete Puri heritage corridor project
फाइल फोटो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में नौकरशाही से राजनीति में प्रवेश करने वाले सीएम पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने कहा कि सीएम पटनायक सरकार छोड़ना को तैयार थे, लेकिन पुरी हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध थे। प्रोजेक्ट से जुड़े किस्सों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पटनायक ने विरोधियों की परवाह किए बिना इस काम को पूरा किया। 
Trending Videos


पुरी कॉरिडोर के काम को सीएम ने किया पूरा- पांडियन
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडियन ने कहा कि सीएम ने कहा था मैं अपनी सरकार छोड़ दूंगा लेकिन मैं मंदिर कॉरिडोर परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। 800 करोड़ रुपये के श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प (पुरी के जगन्नाथ मंदिर के आस-पास विरासत गलियारा) पर कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पटनायक दृढ संकल्पित रहे हैं। उन्होंने मंदिर कॉरिडोर को पूरा कर संकल्प को पूरा किया। हालांकि 2021 में कई राजनीतिक दलों ने इसको लेकर सीएम को घेरा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पांडियन ने अपने संबोधन में कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इस पर काम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन 15 दिनों के बाद सभी ने योजनाओं को बंद किया। लेकिन सीएम पटनायक ने ऐसा कुछ नहीं किया। बल्कि इसे पूरा करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम पटनायक ने राजनीतिक को भी दांव पर लगा दिया था। उन्होंने लोगों के आस्था को सर्वोपरि माना है।  

'लोगों की आस्था के लिए राजनीति को दांव पर लगाया सीएम ने'
पांडियन ने एक व्यक्ति के साथ सीएम पटनायक की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान सीएम ने उस व्यक्ति से कहा कि मैं अपने पांचवें कार्यकाल में हूं। राज्य के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। भगवान जगन्नाथ के प्रति लोग बहुत आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर मैंने मंदिर से जुड़े इस कार्य को पूरा नहीं किया तो इतिहास मुझे गलत तरीके से आंक सकता है। मैं जोखिम लेने को तैयार हूं। मैं हर हाल में इस काम को पूरा करूंगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed