सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Volodymyr Zelensky and Some countries approve compensation body for Ukraine damages Vladimir Putin Russia

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को हुए नुकसान का अरबों में हर्जाना भरेगा रूस? मुआवजा संस्था को मिल सकती है मंजूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हेग Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Tue, 16 Dec 2025 03:46 PM IST
सार

रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से काफी समय से दावे किए जा रहे हैं। हालांकि इन दावों के बाद भी रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले जारी हैं। रूस के हमलों से यूक्रेन को भारी जान-माल की क्षति हुई है।

विज्ञापन
Volodymyr Zelensky and Some countries approve compensation body for Ukraine damages Vladimir Putin Russia
यूक्रेन को रूस के हमलों से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए एक संस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और करीब 30 अन्य देशों की ओर से मंगलवार को रूसी हमलों से यूक्रेन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक मुआवजा निकाय बनाने की योजनाओं को औपचारिक रूप से मंजूरी मिलने की संभावना है। हालांकि, यह अहम सवाल बना हुआ है कि पैसा कहां से आएगा?

Trending Videos


हेग शहर में एक समारोह में अपेक्षित मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बर्लिन में हुई शांति वार्ता के बाद इसकी संभावना बढ़ी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से सुरक्षा गारंटी के बदले नाटो में शामिल होने के अपने देश के प्रयास को छोड़ने की इच्छा जताई है। यूक्रेन ने रूस को क्षेत्र सौंपने के अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया। जेलेंस्की ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, 'ये सुरक्षा गारंटी रूसी आक्रामकता की एक और लहर को रोकने का एक मौका है। यह हमारी ओर से पहले से ही एक समझौता है।'

यूरोप की प्रमुख मानवाधिकार संस्था काउंसिल ऑफ यूरोप ने अंतरराष्ट्रीय दावा आयोग की स्थापना में सहायता की है। यह यूक्रेन के लोगों को फरवरी 2022 में शुरू हुए हमले के बाद से रूस की ओर से किए गए 'नुकसान, हानि या चोट' के लिए मुआवजे की मांग करने की अनुमति देगा।

आयोग दर्ज दावों का आकलन करेगा, जिसे 2023 में आइसलैंड में आयोजित यूरोप परिषद के शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू किया गया था। जेलेंस्की ने कीव से वीडियो संबोधन के जरिए शिखर सम्मेलन में नेताओं से कहा, 'न्याय के बिना कोई विश्वसनीय शांति नहीं हो सकती।' गौरतलब है कि हेग स्थित रजिस्टर में अब तक लगभग 80,000 दावे दर्ज किए जा चुके हैं।

हालांकि, दावा आयोग को धनराशि कहां से मिलेगी, इस पर सवाल बने हुए हैं। यूरोप परिषद इस बात पर अड़ी है कि रूस को ही इसका भुगतान करना होगा, लेकिन मॉस्को को भुगतान करने के लिए मजबूर करने का कोई साफ रास्ता नहीं है। एक प्रस्ताव यह है कि यूरोप में रूस की अरबों डॉलर की परिसंपत्तियों में से कुछ का इस्तेमाल किया जाए।

आयोग के शुरुआत के लिए पच्चीस देशों को हस्ताक्षर करने होंगे, लेकिन 30 से अधिक देशों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें से अधिकांश प्रतिनिधिमंडल यूरोप से आएंगे। यूरोपीय संघ ने भी संकेत दिया है कि वह इसमें शामिल होगा, लेकिन मैक्सिको, जापान और कनाडा ने भी हस्ताक्षर समारोह में प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed