सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather: Cold pace up in North India, snowfall in mountains; cold wave continues in Punjab, Haryana and Delhi

Weather: उत्तर भारत में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, पहाड़ों में बर्फबारी; पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर जारी

अमर उजाला नेटवर्क Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 11 Dec 2025 05:07 AM IST
विज्ञापन
सार

India Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे चरम की ओर बढ़ रही है। हवा की दिशा, नमी और तापमान में हो रहे बदलाव के चलते रात और सुबह के समय शीतलहर और कोहरे की स्थिति और अधिक गंभीर होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यही पैटर्न बना रहेगा।

Weather: Cold pace up in North India, snowfall in mountains; cold wave continues in Punjab, Haryana and Delhi
ठंड ने पकड़ी रफ्तार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर का दूसरा सप्ताह उत्तर भारत के लिए कड़ाके की ठंड लेकर आया है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू होने के साथ कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ और तेज जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से पूरे उत्तर और पूर्व भारत में पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। उच्च स्तरों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और लगभग एक सौ बीस नॉट्स की रफ्तार से बह रही उपोष्णकटिबंधीय जेट स्ट्रीम ने उत्तर भारत में ठंड को तेजी से बढ़ा दिया है।
Trending Videos

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलिटी में बड़ी गिरावट की आशंका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस से तेरह दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है। तापमान में मामूली गिरावट और नमी बढ़ने से कोहरा देर तक छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। विभाग ने लोगों को सुबह के समय यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें - Supreme Court: 'यौन उत्पीड़न पर कानून की संकीर्ण व्याख्या से कमजोर होगा मकसद', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

 
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली-एनसीआर - ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
राष्ट्रीय राजधानी में बारह दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह और रात हल्की धुंध और ठंडी हवाओं के कारण सर्दी और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान पच्चीस डिग्री और न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा की नमी में कमी और तेज गति से तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है।

कोहरे और तापमान में उतार-चढ़ाव का नया दौर
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में तापमान में दो डिग्री की गिरावट और इसके बाद पांच दिनों में दो से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है। असम और मणिपुर में दस से लेकर तेरह और चौदह दिसंबर तक घने कोहरे की आशंका है। इससे रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ सकता है।

उत्तराखंड- घना कोहरा, नमी नब्बे प्रतिशत के पार
देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार और ऋषिकेश में सुबह घना कोहरा छाया रहा और तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। नमी नब्बे प्रतिशत तक पहुंचने से दृश्यता प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना से ठंड का असर और अधिक बढ़ सकता है।

हिमाचल प्रदेश- कड़ाके की सर्दी, 14 दिसंबर से मौसम बदलने के संकेत
प्रदेश के तेईस शहरों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मनाली, ऊना और धर्मशाला जैसे शहरों में भी पारा शिमला से कम रिकॉर्ड हुआ। लाहौल-स्पीति में तापमान फिर से शून्य से नीचे चला गया है। दस दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखी गई, जबकि चौदह दिसंबर से मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई।

यह भी पढ़ें -
नाइटक्लब हादसा: अजय गुप्ता की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड, लाया गया गोवा; लूथरा भाइयों को अंतरिम राहत नहीं
 

कश्मीर- रिकॉर्ड ठंड, तालाबों पर जमने लगी बर्फ
कश्मीर घाटी में ठंड चरम पर है। श्रीनगर में तापमान माइनस तीन दशमलव सात डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड और कुपवाड़ा में माइनस तीन दशमलव छह डिग्री, पहलगाम में माइनस चार दशमलव आठ डिग्री और पुलवामा में माइनस पांच दशमलव एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कई जगह तालाबों पर बर्फ जमनी शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों तक जम्मू–कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात की गतिविधियां जारी रहने की चेतावनी जारी है।

उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार गिर रहा पारा
उत्तर-पश्चिम भारत में पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दस से बारह दिसंबर तक शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। आदमपुर में न्यूनतम तापमान दो दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा। सुबह-सुबह घना कोहरा और दिन भर सर्द हवाओं का असर यातायात और दैनिक गतिविधियों पर दिखने लगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed