{"_id":"5f831c290ca886453d0920cd","slug":"will-payal-ghosh-get-y-plus-security-like-kangana-ranaut-eyes-on-ib-report","type":"story","status":"publish","title_hn":"कंगना की तरह क्या पायल घोष को मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा, आईबी की रिपोर्ट पर टिकी नजरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कंगना की तरह क्या पायल घोष को मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा, आईबी की रिपोर्ट पर टिकी नजरें
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 11 Oct 2020 08:22 PM IST
विज्ञापन
पायल घोष (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब अभिनेत्री पायल घोष भी वैसी ही सुरक्षा मांग रही हैं। उन्होंने इसके लिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था, जबकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी से वे गत बुधवार को मिलने पहुंची थी। एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि माफिया गैंग उन्हें मार देगा। इसके बाद वे लोग उसकी मौत को आत्महत्या साबित कर देंगे।
Trending Videos
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पायल घोष के मामले में अभी इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट नहीं आई है। मुंबई पुलिस ने भी इस केस में कोई इनपुट केंद्रीय गृह मंत्रालय को नहीं भेजा है। किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराने का एक मापदंड होता है। इसमें आईबी के अलावा रॉ को भी शामिल किया जाता है, बशर्ते संबंधित व्यक्ति को सीमा पार से धमकी मिली हो। कई बार इस एजेंसी से लोकल इनपुट भी लिया जाता है। जब तक एजेंसी की वह रिपोर्ट नहीं आती कि फलां व्यक्ति की जान को कोई खतरा है, तब तक सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पायल घोष, वाई प्लस सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक गुहार लगा चुकी हैं। पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में पायल घोष ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं, घोष ने अपने वकील नितिन सतपुते के लिए भी वाई-स्तरीय सुरक्षा की मांग की थी।
पायल घोष मंगलवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में पहुंची थीं। वहां उन्होंने आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मिलकर इस केस की जांच को तेज करने का आग्रह किया था। मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा, मैंने रेखा मैडम के साथ चर्चा की है। जांच कैसे तेज हो सकती है, इस बारे में आयोग की अध्यक्ष से बातचीत हुई है। उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है।
दिल्ली आने से पहले पायल घोष ने 29 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। अभिनेत्री ने दावा किया था कि आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि मुंबई की पीओके से तुलना करने और मुंबई पुलिस से डर लगने की बात कहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को केंद्र सरकार द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर यह सुरक्षा मिलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया था।