{"_id":"61d788dc5609ff5b6b7a1dcb","slug":"2656-new-covid-cases-found-in-rajasthan-and-ashok-gehlot-corona-infected-again","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना वायरस: राजस्थान में निकले 2656 नए कोरोना के मरीज, सबसे ज्यादा जयपुर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना वायरस: राजस्थान में निकले 2656 नए कोरोना के मरीज, सबसे ज्यादा जयपुर में
पीटीआई, जयपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 07 Jan 2022 05:57 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान में इस समय 7268 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 9,63,109 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विस्तार
राजस्थान में फिर कोरोना तेज गति से फैल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,656 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें राज्य की राजधानी जयपुर में 1,438 मामले शामिल हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गए, वह दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
इससे पहले सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में गुरुवार को मिले 2,656 नए कोरोना वायरस मामलों में से जयपुर में 1,439, जोधपुर में 360, अलवर में 144, चित्तौड़गढ़ में 90, उदयपुर में 89, अजमेर में 87, अजमेर में 82 मामले सामने आए. बीकानेर, भरतपुर में 79, कोटा में 58 दर्ज हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान में इस समय 7,268 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 9,63,109 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महामारी से मरने वालों की संख्या 8,967 पर है क्योंकि राज्य में वायरस के कारण कोई नई मौत नहीं हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम तक राज्य में 8,45,67,427 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8,31,73,748 डोज लोगों की लगी और 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 13,93,679 युवाओं ने वैक्सीन ली।