{"_id":"56eced984f1c1bd45b8b4cb3","slug":"court-told-of-the-dead-militants","type":"story","status":"publish","title_hn":"उधमपुर हमला: कोर्ट को मृत आतंकियों के बारे में जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उधमपुर हमला: कोर्ट को मृत आतंकियों के बारे में जानकारी दी
ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू
Updated Sat, 19 Mar 2016 11:42 AM IST
विज्ञापन
आतंकी नावेद
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने के मामले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच टीम के प्रमुख अतुल गोयल ने हमले के वांटेड आतंकियों की जानकारी दी, जिनकी पिछले दिनों पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी।
एनआईए की विशेष अदालत के जज किशोर कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद सहित छह आरोपी उपस्थित थे। अदालत में दर्ज करवाए बयान में अतुल गोयल ने बताया कि हमले की साजिश में मुख्य रूप से शामिल आतंकी अबु ओकाशा और आशिक हुसैन भट उर्फ उबैदा मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिनकी इस केस में तलाश थी।
अदालत ने सुनवाई के बाद मामले की अगली तारीख पांच अप्रैल मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और अबु नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ के पास हमला किया था।
इस दौरान दो बीएसएफ कर्मी शहीद हो गए थे, जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए थे। बीएसएफ कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में अबु नोमान को मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था।
आतंकी वारदात में शामिल सभी छह आरोपियों, मोहम्मद नावेद, ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद भट, हेल्पर शाहबाज अहमद भट, टिप्पर ड्राइवर शौकत अहमद भट, वेल्डर फैयाज अहमद इट्टू और वेल्डर खुर्शीद अहमद इट्टू को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान जज ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने वकील कर लिए तो उन्होंने उस पर हामी भरी। एर्नआईए जांच अधिकारी के बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने पांच अप्रैल को मामले को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
आतंकियों ने अपने वकील किए
उधमपुर हमले में गिरफ्तार सभी आतंकियों ने अपने वकील तय कर लिए हैं। पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद को पहले ही अदालत के निर्देश पर वकील सतिंद्र गुप्ता उपलब्ध करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुर्शीद अहमद भट और शौकत अहमद भट की पैरवी वरिष्ठ वकील पीएन रैना करेंगे।
एडवोकेट वरिंद्र भट वेल्डर खुर्शीद अहमद इट्टू की ओर से अदालत में दलील पेश करेंगे, जबकि इस मामले में फरार आतंकियों के ट्रक ड्राइवर फैयाज अहमद अश्वर उर्फ सेठा ने एडवोकेट प्रिंस खन्ना की सेवाएं ली हैं। अन्य आतंकियों की ओर से एडवोकेट अशोक कुमार शान अदालत में मुकदमा लड़ेंगे।
एनआईए की सीनियर पीपी को बदला गया
उधमपुर हमले के मामले में एनआईए का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर पब्लिक प्रोसिक्यूटर बलवंत सिंह मन्हास के स्थान पर सीनियर पीपी गुलजार सिंह चाढ़क को लगाया गया है। बताया जाता है कि एनआईए ने इस केस में तेजी लाने का फैसला किया और इसी के तहत चाढ़क की नियुक्ति की गई। शुक्रवार को चाढ़क ने पहली बार कोर्ट में एनआईए का पक्ष रखा।
Trending Videos
एनआईए की विशेष अदालत के जज किशोर कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद सहित छह आरोपी उपस्थित थे। अदालत में दर्ज करवाए बयान में अतुल गोयल ने बताया कि हमले की साजिश में मुख्य रूप से शामिल आतंकी अबु ओकाशा और आशिक हुसैन भट उर्फ उबैदा मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिनकी इस केस में तलाश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने सुनवाई के बाद मामले की अगली तारीख पांच अप्रैल मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और अबु नोमान ने उधमपुर के पास बीएसएफ के पास हमला किया था।
इस दौरान दो बीएसएफ कर्मी शहीद हो गए थे, जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए थे। बीएसएफ कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में अबु नोमान को मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने जिंदा पकड़ लिया था।
आतंकी वारदात में शामिल सभी छह आरोपियों, मोहम्मद नावेद, ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद भट, हेल्पर शाहबाज अहमद भट, टिप्पर ड्राइवर शौकत अहमद भट, वेल्डर फैयाज अहमद इट्टू और वेल्डर खुर्शीद अहमद इट्टू को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान जज ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने वकील कर लिए तो उन्होंने उस पर हामी भरी। एर्नआईए जांच अधिकारी के बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने पांच अप्रैल को मामले को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
आतंकियों ने अपने वकील किए
उधमपुर हमले में गिरफ्तार सभी आतंकियों ने अपने वकील तय कर लिए हैं। पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद को पहले ही अदालत के निर्देश पर वकील सतिंद्र गुप्ता उपलब्ध करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुर्शीद अहमद भट और शौकत अहमद भट की पैरवी वरिष्ठ वकील पीएन रैना करेंगे।
एडवोकेट वरिंद्र भट वेल्डर खुर्शीद अहमद इट्टू की ओर से अदालत में दलील पेश करेंगे, जबकि इस मामले में फरार आतंकियों के ट्रक ड्राइवर फैयाज अहमद अश्वर उर्फ सेठा ने एडवोकेट प्रिंस खन्ना की सेवाएं ली हैं। अन्य आतंकियों की ओर से एडवोकेट अशोक कुमार शान अदालत में मुकदमा लड़ेंगे।
एनआईए की सीनियर पीपी को बदला गया
उधमपुर हमले के मामले में एनआईए का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर पब्लिक प्रोसिक्यूटर बलवंत सिंह मन्हास के स्थान पर सीनियर पीपी गुलजार सिंह चाढ़क को लगाया गया है। बताया जाता है कि एनआईए ने इस केस में तेजी लाने का फैसला किया और इसी के तहत चाढ़क की नियुक्ति की गई। शुक्रवार को चाढ़क ने पहली बार कोर्ट में एनआईए का पक्ष रखा।