{"_id":"696158bbf42f84bae0017095","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-128028-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: वार्ड 21 में बार खोलने के खिलाफ स्थानीयों लोगों का विरोध तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: वार्ड 21 में बार खोलने के खिलाफ स्थानीयों लोगों का विरोध तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
बार खोले जाने का विरोध करते हुए लोग संवाद
- फोटो : मृतक रामू ।
विज्ञापन
लोगों ने धोखे में रखकर शराब परोसने की तैयारी का लगाया आरोप
कठुआ। शहर के वार्ड नंबर 21 में बार खोले जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में बार खोलने का हर मंच पर विरोध करेंगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शुरू में उन्हें बताया गया था कि यहां रेस्टोरेंट खोला जा रहा है इसलिए उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। पिछले तीन दिनों से एक्साइज कर्मचारियों की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वास्तव में बार खोला जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें धोखे में रखकर शराब परोसने की तैयारी की जा रही है।
प्रदर्शन में शामिल संदीप शर्मा ने कहा कि हटली मोड़ क्षेत्र में पहले से ही कई बार और शराब की दुकानें हैं। अब एक और बार खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके में दूध की दुकानें कम हैं लेकिन शराब की दुकानें लगातार बढ़ रही हैं। इससे आम लोगों का जीवन कठिन हो रहा है। सोनू देवी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सटे उनके वार्ड में पहले ही नशे का जाल फैला हुआ है। अब एक और बार खोलकर युवाओं को और अधिक नशे की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर गली‑गली में शराब की दुकानें खुलीं तो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी खतरे में डाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में बार खोलने की अनुमति तुरंत रद्द की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विरोध के बावजूद बार खोला गया तो वे हाईवे पर उतरकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
Trending Videos
कठुआ। शहर के वार्ड नंबर 21 में बार खोले जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में बार खोलने का हर मंच पर विरोध करेंगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शुरू में उन्हें बताया गया था कि यहां रेस्टोरेंट खोला जा रहा है इसलिए उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। पिछले तीन दिनों से एक्साइज कर्मचारियों की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वास्तव में बार खोला जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें धोखे में रखकर शराब परोसने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन में शामिल संदीप शर्मा ने कहा कि हटली मोड़ क्षेत्र में पहले से ही कई बार और शराब की दुकानें हैं। अब एक और बार खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके में दूध की दुकानें कम हैं लेकिन शराब की दुकानें लगातार बढ़ रही हैं। इससे आम लोगों का जीवन कठिन हो रहा है। सोनू देवी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सटे उनके वार्ड में पहले ही नशे का जाल फैला हुआ है। अब एक और बार खोलकर युवाओं को और अधिक नशे की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर गली‑गली में शराब की दुकानें खुलीं तो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी खतरे में डाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में बार खोलने की अनुमति तुरंत रद्द की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विरोध के बावजूद बार खोला गया तो वे हाईवे पर उतरकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।