{"_id":"6898f62b7caa11a7f90b2537","slug":"kathua-news-bridge-work-news-kathua-news-c-201-1-knt1009-122857-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: डीसी ने किया पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: डीसी ने किया पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
20 अगस्त तक कार्य खत्म कर पुल को चालू बनाने के बीआरओ को दिए निर्देश
कठुआ। उपायुक्त राजेश शर्मा ने महानपुर में पेडू नाले पर सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) की ओर से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
रविवार सुबह डीसी ने बीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 20 अगस्त तक निर्माण कार्य खत्म कर इसे पूरे तरीके से चालू बनाने को कहा गया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले बारी बारिश के बाद भूस्खलन से एक पुल पूरी तरह से तबाह हो गया था। इसके चलते कठुआ
कार्यालय से महानपुर, बसोहली और बनी इलाके का सीधा संपर्क टूट गया था।
हालांकि दो दिन बाद तबाह पुल के पास बन रहे एक नए पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया था लेकिन बड़े वाहनों को अभी भी वाया पंजाब या वाया बिलावर बसोहली और बनी भेजा जा रहा है। मौके पर उपस्थित बीआरओ के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नवनिर्मित पुल से हल्के मोटर वाहनों की एकतरफा आवाजाही की अनुमति पहले ही दे दी गई है।
भारी वाहनों के लिए एक डायवर्जन बनाया गया था। हालांकि, हाल ही में हुई बारिश के कारण यह जलमग्न हो गया था। बीआरओ ने आश्वासन दिया कि वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए कीचड़ और मलबा हटाने के बाद डायवर्जन को भी बहाल कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि पुल के समय पर पूरा होने से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और व्यवधान से प्रभावित यात्रियों को राहत मिलेगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग बिलावर के कार्यकारी अभियंता के अलावा महानपुर के तहसीलदार और ब्लॉक विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
कठुआ। उपायुक्त राजेश शर्मा ने महानपुर में पेडू नाले पर सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) की ओर से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
रविवार सुबह डीसी ने बीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 20 अगस्त तक निर्माण कार्य खत्म कर इसे पूरे तरीके से चालू बनाने को कहा गया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले बारी बारिश के बाद भूस्खलन से एक पुल पूरी तरह से तबाह हो गया था। इसके चलते कठुआ
कार्यालय से महानपुर, बसोहली और बनी इलाके का सीधा संपर्क टूट गया था।
हालांकि दो दिन बाद तबाह पुल के पास बन रहे एक नए पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया था लेकिन बड़े वाहनों को अभी भी वाया पंजाब या वाया बिलावर बसोहली और बनी भेजा जा रहा है। मौके पर उपस्थित बीआरओ के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नवनिर्मित पुल से हल्के मोटर वाहनों की एकतरफा आवाजाही की अनुमति पहले ही दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी वाहनों के लिए एक डायवर्जन बनाया गया था। हालांकि, हाल ही में हुई बारिश के कारण यह जलमग्न हो गया था। बीआरओ ने आश्वासन दिया कि वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए कीचड़ और मलबा हटाने के बाद डायवर्जन को भी बहाल कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि पुल के समय पर पूरा होने से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और व्यवधान से प्रभावित यात्रियों को राहत मिलेगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग बिलावर के कार्यकारी अभियंता के अलावा महानपुर के तहसीलदार और ब्लॉक विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।