शहीद जवानों का अंतिम संस्कार: तिरंगे में लिपटे घर लौटे वीर सपूत, जिला पुलिस लाइन में दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार शहीद जवानों को तिरंगे में लपेटकर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई, जबकि डीजीपी ने आतंकवादियों के सफाए का संकल्प लिया।
विस्तार
मातृभूमि की रक्षा में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार वीर जवानों भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। बलिदान हुए हैड कांस्टेबल जगबीर चौधरी (सुफैन पोस्ट प्रभारी), सीनियर ग्रेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलविंद्र सिंह और सीनियर ग्रेड कांस्टेबल तारिक अहमद के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर जिला पुलिस लाइन में लाया गया, जहां डीजीपी नलिन प्रभात ने स्वयं कंधा देकर इन वीरों को सम्मानित किया।
मुठभेड़ स्थल से पार्थिव शरीर निकालने में लगभग 30 घंटे का समय लगा, क्योंकि आतंकियों ने घायल जवानों को बचाव दल के पहुंचने का मौका ही नहीं दिया। शहादत की खबर मिलते ही सभी शहीदों के परिवारों में मातम छा गया - ये सभी जवान घर लौटकर अपनों से मिलने और वादे पूरे करने की बातें कहकर ही ड्यूटी पर गए थे।
तीनों शहीद जवान (जसवंत सिंह, बलविंद्र सिंह और तारिक अहमद) एसडीपीओ बॉर्डर की सुरक्षा टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने आतंकियों से आमने-सामने की मुठभेड़ में वीरता दिखाई। श्रद्धांजलि समारोह के बाद तारिक अहमद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया, जबकि जगबीर चौधरी का पार्थिव शरीर जीएमसी कठुआ पहुंचा। डीजीपी ने नम आंखों से इन वीरों को विदाई देते हुए आतंकियों के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया। इसी मुठभेड़ में घायल डिप्टी एसपी धीरज सिंह सहित अन्य जवानों का जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल जगबीर चौधरी को श्रद्धांजलि दी, जो कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ सफियान अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान की प्रशंसा की।
#WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah lays a wreath as he pays tribute to Head Constable Jagbir, who lost his life in an anti-terrorist operation 'Safiyan' in Kathua. pic.twitter.com/a4akJIws9n
— ANI (@ANI) March 29, 2025