कठुआ। उधमपुर की तहसील मजालता के सौन क्षेत्र में आतंकियों के साथ एसओजी की मुठभेड़ की सूचना के बाद कठुआ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों को घेरे रखने और कठुआ जिले में घुसने से रोकने के लिए कड़ा पहरा तैयार किया गया है। इलाके के धार सड़क के साथ जुड़ने वाले तमाम मार्ग सील कर सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के लिए तैयार हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला उधमपुर के मजालता में जहां एसओजी टीम के साथ आतंकियाें की मुठभेड़ हुई वो इलाका सीधा सड़क मार्ग से तहसील रामकोट के धार सड़क, लाखड़ी और गूड़ा कल्याल से जुड़ा हुआ है। इस कारण सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन इन इलाकों में सेना, पुलिस और एसओजी की तैनाती बढ़ा दी है। सुरक्षाबलों के जवानों को गलक, धार सड़क, छलां, कच्छेड, काह, तल्लेन नाला और उज्ज पुल तक तैनात किया गया। इन इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी से लोगों में भरोसा बढ़ा है, वहीं प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
ज्ञात रहे कि आतंकियों का एक दल उधमपुर, डोडा और कठुआ जिले में पिछले डेढ़ साल से लगातार छिपा हुआ है। इस साल जुथाना के अंबे नाल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के इनकाउंटर के बाद भी इन इलाको में आतंकियों की मौजूदगी महसूस की गई थी। बनी के दूर दराज छत्रगला से लेकर लोहाई मल्हार के घने जंगलों और उधमपुर से सटे इलाकों में नियमित रूप से सर्च आप्रेशन चलाए जा रहे हैं। उधर, सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ या ड्रोन ड्रापिंग की संभावना को खत्म करने के लिए बीएसएफ और पुलिस नियमित रूप से हीरानगर सेक्टर में तलाशी अभियान चला रहे हैं।