{"_id":"695c2c8c02d99a63da02af23","slug":"crime-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105304-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: जंदरोला में महिला का घर में मिला खून से लथपथ शव, पति फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: जंदरोला में महिला का घर में मिला खून से लथपथ शव, पति फरार
विज्ञापन
विज्ञापन
-पति पर हत्या का आरोप, पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में लिया
-पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। मंडी तहसील के गांव जंदरोला में सोमवार तड़के तीन बच्चों की मां आसिया कोसर का घर में ही खून से लथपथ शव मिला। इसके बाद से मृतका का पति मोहम्मद जहांगीर फरार है। मायके वालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। मंडी पुलिस ने मृतका की सास-ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मृतका के भाई मोहम्मद खालिद ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले परिवार में झगड़े के बाद आसिया घर से भागकर राजोरी स्थित दरगाह शाहदरा शरीफ चली गई थी। हमने मंडी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस ने उसे शाहदरा शरीफ से बरामद किया और मामला सुलझाने के लिए सोमवार को थाने बुलाया। हम आसिया को लेकर गांव आ गए लेकिन वह कुछ दूरी पर स्थित ससुराल घर चली गई। सोमवार सुबह बहन के घर से रोने की आवाजें सुनाई दीं। वह वहां पहुंचा तो बहन खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति फरार था। उसका फोन भी बंद था। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके को सौंप दिया।
पोस्टमार्टम करने वाली डॉ. रूबीना ने कहा कि मृतका के सिर में गहरी चोट थी जिससे उसकी हत्या होने का संदेह है। पोस्टमार्टम कर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का सही पता चलेगा। उधर मंडी पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
-पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। मंडी तहसील के गांव जंदरोला में सोमवार तड़के तीन बच्चों की मां आसिया कोसर का घर में ही खून से लथपथ शव मिला। इसके बाद से मृतका का पति मोहम्मद जहांगीर फरार है। मायके वालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। मंडी पुलिस ने मृतका की सास-ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मृतका के भाई मोहम्मद खालिद ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले परिवार में झगड़े के बाद आसिया घर से भागकर राजोरी स्थित दरगाह शाहदरा शरीफ चली गई थी। हमने मंडी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस ने उसे शाहदरा शरीफ से बरामद किया और मामला सुलझाने के लिए सोमवार को थाने बुलाया। हम आसिया को लेकर गांव आ गए लेकिन वह कुछ दूरी पर स्थित ससुराल घर चली गई। सोमवार सुबह बहन के घर से रोने की आवाजें सुनाई दीं। वह वहां पहुंचा तो बहन खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति फरार था। उसका फोन भी बंद था। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके को सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम करने वाली डॉ. रूबीना ने कहा कि मृतका के सिर में गहरी चोट थी जिससे उसकी हत्या होने का संदेह है। पोस्टमार्टम कर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का सही पता चलेगा। उधर मंडी पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।