{"_id":"695d7bb0b3313de91b0388ca","slug":"sports-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105312-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: पुंछ वॉरियर्स क्लब ने 4-3 से जीता जिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: पुंछ वॉरियर्स क्लब ने 4-3 से जीता जिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब
विज्ञापन
विज्ञापन
-नगर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुआ मुकाबला, पुंछ इलेवन की टीम रही रनरअप
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। नगर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही जिला हॉकी चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गई। फाइनल में पुंछ वॉरियर्स क्लब ने पुंछ इलेवन को 4-3 से हराकर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता।
पुंछ वॉरियर्स हॉकी क्लब और पुंछ इलेवन हॉकी क्लब में मुकाबला रोचक रहा। पुंछ वॉरियर्स की ओर से जगमीत ने दो गोल जबकि गमनप्रीत और मोहम्मद अल्तमश ने एक-एक गोल दागा। पुंछ इलेवन की ओर से मन्नू, कवलीन और मतिंदरपाल ने एक-एक गोल किया। इससे पुंछ वारियर्स जीत गया। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी खलील अहमद बांडे ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा में लगाने और उन्हें अनुशासन में रखने में खेल सबसे बड़ा माध्यम है। युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी मोहम्मद कासिम और हॉकी एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष एडवोकेट संजीव शर्मा, निर्दोष कुमार, रविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, केवल सूरी, मुकेश कुमार, तनवीर डार, प्रो. नितिन शर्मा, अजीत वर्मा, मतिंदरपाल सिंह, पवन कुमार, मनजीत सिंह, विजय कुमार, हरमीक सिंह, विकास शर्मा, सुनील रैना, कंवलदीप सिंह, नवजोत सिंह, जसप्रीत कौर, सावल अहमद मौजूद थे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। नगर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही जिला हॉकी चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गई। फाइनल में पुंछ वॉरियर्स क्लब ने पुंछ इलेवन को 4-3 से हराकर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता।
पुंछ वॉरियर्स हॉकी क्लब और पुंछ इलेवन हॉकी क्लब में मुकाबला रोचक रहा। पुंछ वॉरियर्स की ओर से जगमीत ने दो गोल जबकि गमनप्रीत और मोहम्मद अल्तमश ने एक-एक गोल दागा। पुंछ इलेवन की ओर से मन्नू, कवलीन और मतिंदरपाल ने एक-एक गोल किया। इससे पुंछ वारियर्स जीत गया। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी खलील अहमद बांडे ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा में लगाने और उन्हें अनुशासन में रखने में खेल सबसे बड़ा माध्यम है। युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी मोहम्मद कासिम और हॉकी एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष एडवोकेट संजीव शर्मा, निर्दोष कुमार, रविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, केवल सूरी, मुकेश कुमार, तनवीर डार, प्रो. नितिन शर्मा, अजीत वर्मा, मतिंदरपाल सिंह, पवन कुमार, मनजीत सिंह, विजय कुमार, हरमीक सिंह, विकास शर्मा, सुनील रैना, कंवलदीप सिंह, नवजोत सिंह, जसप्रीत कौर, सावल अहमद मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन