तीन बच्चों की मां की हत्या: पुंछ के जंदरोला गांव में खून से लथपथ मिला महिला का शव, पति फरार
पुंछ जिले की मंडी तहसील के गांव जंदरोला में 25 वर्षीय तीन बच्चों की मां का घर में खून से लथपथ शव मिला, जबकि घटना के बाद पति फरार हो गया। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम में सिर पर गहरी चोट पाई गई है।
विस्तार
पुंछ जिले की मंडी तहसील के दूरदराज गांव जंदरोला में सोमवार तड़के एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय आसिया कोसर, पत्नी मोहम्मद जहांगीर और तीन बच्चों की मां, का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला। घटना के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया।
मृतका के भाई मोहम्मद खालिद ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के चलते उनकी बहन कुछ दिन पहले घर छोड़कर राजोरी जिले स्थित शाहदरा शरीफ चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मंडी थाने में दर्ज कराई गई थी। खालिद के अनुसार, पुलिस रविवार को आसिया को वहां से लेकर आई और अगले दिन सुलह कराने की बात कहकर उसे पति के साथ भेज दिया गया। सोमवार तड़के घर से चीख-पुकार की आवाजें आने पर जब वे वहां पहुंचे तो आसिया मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि उसका पति फरार था।
पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल अधिकारी डॉ. रूबीना ने बताया कि मृतका के सिर में गहरी चोट पाई गई है, जिससे हत्या की आशंका है। फोरेंसिक जांच के लिए नमूने सुरक्षित कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।