{"_id":"68fd361f154c2a5fa30c333b","slug":"poonch-news-crime-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104880-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: गोवंश से लदे चार वाहन जब्त, पुलिस ने 20 पशु बचाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: गोवंश से लदे चार वाहन जब्त, पुलिस ने 20 पशु बचाए
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Sun, 26 Oct 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। गोवंश के अवैध परिवहन के खिलाफ जारी अभियान में शनिवार को जिला पुलिस पुंछ ने सुरनकोट तहसील में तड़के मिर्जा मोड़ पर लगाए एक विशेष नाके पर वाहनों की तलाशी के दौरान 20 गोवंश पशुओं को सफलतापूर्वक बचाया और उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया।
अवैध रूप से गोवशों के परिवहन में संलिप्त 4 वाहन भी जब्त किए एवं कानूनी प्रावधानों के तहत चालकों और संबंधित व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इस संबंध में सुरनकोट पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए हैं। संवाद
Trending Videos
अवैध रूप से गोवशों के परिवहन में संलिप्त 4 वाहन भी जब्त किए एवं कानूनी प्रावधानों के तहत चालकों और संबंधित व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इस संबंध में सुरनकोट पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन