{"_id":"68fd3601a23fd25dd4027c77","slug":"poonch-news-crime-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104883-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: मेंढर में पुलिस वाहन हादसे का शिकार, चार एसओजी जवान घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: मेंढर में पुलिस वाहन हादसे का शिकार, चार एसओजी जवान घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Sun, 26 Oct 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। मेंढर में शनिवार देर शाम पुलिस का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इससे वाहन में सवार चार एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के जवान घायल हो गए। सभी को उप जिला अस्पताल मेंढर में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मेंढर के गुरसाई पुलिस थाना क्षेत्र में एसओजी का वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन में सवार चार जवान घायल हो गए। मेडिकल अधिकारी डॉ. जावेद चौधरी का कहना है कि चारों जवानों की हालत खतरे से बाहर है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मेंढर के गुरसाई पुलिस थाना क्षेत्र में एसओजी का वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन में सवार चार जवान घायल हो गए। मेडिकल अधिकारी डॉ. जावेद चौधरी का कहना है कि चारों जवानों की हालत खतरे से बाहर है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन