{"_id":"690520d35c9f172d400caa9d","slug":"poonch-news-sports-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104912-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: डोडा को 6 रन से हराकर बांदीपोरा बना विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: डोडा को 6 रन से हराकर बांदीपोरा बना विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Sat, 01 Nov 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
पुंछ में लड़कियों के अंतर 19 वर्ष आयू वर्ग के फाईनल में बल्लेबाजी करते डोडा के खिलाड़ी
विज्ञापन
लड़कियों के यूटी स्तर अंडर 19 आयु वर्ग क्रिकेट मुकाबले संपन्न
पुंछ। नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला युवा सेवा और खेल विभाग की ओर से करवाए जा रहे लड़कियों के अंडर 19 आयु वर्ग यूटी स्तर क्रिकेट मुकाबले शुक्रवार देर शाम को संपन्न हो गए। इनमें जम्मू-कश्मीर यूटी के 14 जिलों की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में डोडा जिले को 6 रन से हराकर बांदीपोरा जिला विजेता बना। आज दोपहर बाद तीन बजे लड़कियों के 19 वर्ष आयु वर्ग क्रिकेट मुकाबलों का फाइनल डोडा और बांदीपोरा जिले के बीच आयोजित कराया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी मोहम्मद कासिम और जेडईपीओ सरला बख्शी ने की जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी खलील अहमद बांडे इसके मुख्य अतिथि रहे। फाइनल में बांदीपोरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 101 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए डोडा की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 95 रन ही बना पाई। इस अवसर पर विभाग के राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, इमतेयाज अहमद, तलत वसीम और प्रेमप्रकाश लूथरा मौजूद रहे।
Trending Videos
पुंछ। नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला युवा सेवा और खेल विभाग की ओर से करवाए जा रहे लड़कियों के अंडर 19 आयु वर्ग यूटी स्तर क्रिकेट मुकाबले शुक्रवार देर शाम को संपन्न हो गए। इनमें जम्मू-कश्मीर यूटी के 14 जिलों की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में डोडा जिले को 6 रन से हराकर बांदीपोरा जिला विजेता बना। आज दोपहर बाद तीन बजे लड़कियों के 19 वर्ष आयु वर्ग क्रिकेट मुकाबलों का फाइनल डोडा और बांदीपोरा जिले के बीच आयोजित कराया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी मोहम्मद कासिम और जेडईपीओ सरला बख्शी ने की जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी खलील अहमद बांडे इसके मुख्य अतिथि रहे। फाइनल में बांदीपोरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 101 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए डोडा की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 95 रन ही बना पाई। इस अवसर पर विभाग के राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, इमतेयाज अहमद, तलत वसीम और प्रेमप्रकाश लूथरा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन