{"_id":"6907bad184ee20870002bc38","slug":"poonch-news-sports-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104922-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: ग्लैमरस क्रिकेट क्लब और स्टार क्लब स्केट जूनियर ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: ग्लैमरस क्रिकेट क्लब और स्टार क्लब स्केट जूनियर ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
पुंछ जिले के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के गांव जलास में कृष्णा घटी प्रिमियरलीग दो का उदघटन म
विज्ञापन
पुंछ के गांव जलास में कृष्णा घाटी क्रिकेट प्रीमियम लीग 2 का उद्घाटन
पुंछ। सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड की तरफ से रविवार दोपहर को जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों स्थित गांव जलास में कृष्णा घाटी क्रिकेट प्रीमियम लीग 2 का उद्घाटन किया गया। इसमें खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, ग्रामीणों, सैन्य एवं बीएसएफ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस समारोह की अध्यक्षता सेना की नंगी टेकरी बटालियन के उप कमांडिंग अधिकारी दलबीर मलिक और कमांडिंग अधिकारी रोहित सक्सेना ने की जबकि कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर अमित मुख्य अतिथि रहे और ट्राॅफी का अनावरण करने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति सचिव एवं क्रिकेट कोच परवेज मलिक ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग लेंगी। जम्मू-कश्मीर के साथ बाहरी राज्यों के रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 8 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें विजेता टीम को 3.50 लाख, उप विजेता टीम को 2 लाख नकद और ट्राॅफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच ग्लैमरस क्रिकेट क्लब और नानक पैंथर्स के बीच खेला गया। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नानक पैंथर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाए। हिमालय भार्गव ने 40 रन बनाए, जबकि प्रभजोत सिंह ने 37 रन बनाए। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषभ और दीपक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब ने 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। राघव ठाकुर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए और गुनीत सिंह ने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। ऋषभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच कंगारू क्रिकेट क्लब और स्टार क्लब स्केट जूनियर के बीच खेला गया। स्टार क्लब स्केट जूनियर ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। बिलाल अहमद ने 40 रन और कफील मन्हास ने 31 रन बनाए। नवाज ने चार विकेट लेकर गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंगारू क्रिकेट क्लब 84 रन ही बना सकी। कफील मन्हास ने तीन विकेट लिए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
Trending Videos
पुंछ। सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड की तरफ से रविवार दोपहर को जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों स्थित गांव जलास में कृष्णा घाटी क्रिकेट प्रीमियम लीग 2 का उद्घाटन किया गया। इसमें खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, ग्रामीणों, सैन्य एवं बीएसएफ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस समारोह की अध्यक्षता सेना की नंगी टेकरी बटालियन के उप कमांडिंग अधिकारी दलबीर मलिक और कमांडिंग अधिकारी रोहित सक्सेना ने की जबकि कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर अमित मुख्य अतिथि रहे और ट्राॅफी का अनावरण करने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति सचिव एवं क्रिकेट कोच परवेज मलिक ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग लेंगी। जम्मू-कश्मीर के साथ बाहरी राज्यों के रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 8 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें विजेता टीम को 3.50 लाख, उप विजेता टीम को 2 लाख नकद और ट्राॅफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच ग्लैमरस क्रिकेट क्लब और नानक पैंथर्स के बीच खेला गया। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नानक पैंथर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाए। हिमालय भार्गव ने 40 रन बनाए, जबकि प्रभजोत सिंह ने 37 रन बनाए। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषभ और दीपक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। ग्लैमरस क्रिकेट क्लब ने 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। राघव ठाकुर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए और गुनीत सिंह ने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। ऋषभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच कंगारू क्रिकेट क्लब और स्टार क्लब स्केट जूनियर के बीच खेला गया। स्टार क्लब स्केट जूनियर ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। बिलाल अहमद ने 40 रन और कफील मन्हास ने 31 रन बनाए। नवाज ने चार विकेट लेकर गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंगारू क्रिकेट क्लब 84 रन ही बना सकी। कफील मन्हास ने तीन विकेट लिए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।