{"_id":"697d1531dd62dad9860d479f","slug":"jammu-kashmir-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106461-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: राजोरी में कांग्रेस विधायक और नेकां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: राजोरी में कांग्रेस विधायक और नेकां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
राजोरी। भारतीय जनता पार्टी की राजोरी इकाई ने शुक्रवार को राजोरी से कांग्रेस के विधायक इफ्तकार अहमद और जम्मू कश्मीर मे नेशनल कांफ्रेंस की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान प्रदर्शन किया गया।
भाजपा के राज्य महासचिव दिनेश शर्मा, जिला महासचिव राधिश शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष योग राज शर्मा की अगुवाई मे भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल्लाह पुल के पास जमा हुए। उन्होंने पुल को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। राधिश ने राजोेरी के विधायक इफ्तकार अहमद के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले राजोरी से चुने गए विधायक ने यह भरोसा दिलाया था कि यदि राजोरी में बिजली के स्मार्ट मीटर लगे तो वह उनको उखाड़ फेंकेगे लेकिन राजोरी मे स्मार्ट मीटर लगे और लोगो को लूटा गया लेकिन विधायक कहीं नजर नहीं आए।
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं, लेकिन विधायक को इस बात की कोई चिंता नहीं कि उनके लोग परेशान हैं। वहीं दिनेश और योग राज आदि ने भी विधायक और नेकां सरकार के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले किये गए किसी भी वादे को आज तक न नेकां सरकार ने पूरा किया है और न राजोरी के विधायक ने पूरा किया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली कटौती पर रोक नहीं लगी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos
भाजपा के राज्य महासचिव दिनेश शर्मा, जिला महासचिव राधिश शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष योग राज शर्मा की अगुवाई मे भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल्लाह पुल के पास जमा हुए। उन्होंने पुल को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। राधिश ने राजोेरी के विधायक इफ्तकार अहमद के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले राजोरी से चुने गए विधायक ने यह भरोसा दिलाया था कि यदि राजोरी में बिजली के स्मार्ट मीटर लगे तो वह उनको उखाड़ फेंकेगे लेकिन राजोरी मे स्मार्ट मीटर लगे और लोगो को लूटा गया लेकिन विधायक कहीं नजर नहीं आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं, लेकिन विधायक को इस बात की कोई चिंता नहीं कि उनके लोग परेशान हैं। वहीं दिनेश और योग राज आदि ने भी विधायक और नेकां सरकार के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले किये गए किसी भी वादे को आज तक न नेकां सरकार ने पूरा किया है और न राजोरी के विधायक ने पूरा किया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली कटौती पर रोक नहीं लगी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
