{"_id":"692b53862800b5e87a06d14c","slug":"rajauri-news-accident-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106038-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: बाइक चालक समेत 3 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: बाइक चालक समेत 3 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 30 Nov 2025 01:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को मारी टक्कर
राजोरी। राजोरी थन्नामंडी सड़क मार्ग स्थित थन्नामंडी के बहरोट क्षेत्र मे शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक और राहगीर समेत तीन युवक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत को देखते हुए जीएमसी में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार थन्नामंडी के मन्याल निवासी युवक मारूफ आलम पुत्र मोहम्मद आलम अपने एक अन्य साथी मोहम्मद शफायत पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी मन्याल थन्नामंडी के साथ राजोेरी से थन्नामंडी की ओर जा रहे थे। बाइक जब बहरोट इलाके में पहुंची तो तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चलते एक अन्य युवक शौकत हुसैन (19) पुत्र मोहम्मद सगीर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक, पीछे बैठा युवक और सड़क किनारे चल रहा युवक तीनों गंभीर रूप से घायलों हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह थन्नामंडी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मारूफ आलम और शौकत हुसैन की गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी राजोेरी रैफर कर दिया जहां दोनों का उपचार जारी है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
राजोरी। राजोरी थन्नामंडी सड़क मार्ग स्थित थन्नामंडी के बहरोट क्षेत्र मे शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक और राहगीर समेत तीन युवक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत को देखते हुए जीएमसी में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार थन्नामंडी के मन्याल निवासी युवक मारूफ आलम पुत्र मोहम्मद आलम अपने एक अन्य साथी मोहम्मद शफायत पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी मन्याल थन्नामंडी के साथ राजोेरी से थन्नामंडी की ओर जा रहे थे। बाइक जब बहरोट इलाके में पहुंची तो तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चलते एक अन्य युवक शौकत हुसैन (19) पुत्र मोहम्मद सगीर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक, पीछे बैठा युवक और सड़क किनारे चल रहा युवक तीनों गंभीर रूप से घायलों हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह थन्नामंडी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मारूफ आलम और शौकत हुसैन की गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी राजोेरी रैफर कर दिया जहां दोनों का उपचार जारी है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन