{"_id":"690fa6ffa2b85545360d8910","slug":"rajauri-news-campaign-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-105887-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 09 Nov 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नियामक मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले विक्रेता पर होगी कानूनी कार्रवाई
राजोरी। जम्मू और कश्मीर ने राजोरी में सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने दूरसंचार नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिले भर में सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य किसी भी आपराधिक, धोखाधड़ी या आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकना है। पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सिम विक्रेताओं का गहन निरीक्षण करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। राजोरी पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा सिम विक्रेताओं की जांच की है। इसमें पहचान प्रमाणों के सत्यापन, रिकॉर्ड रखरखाव और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
पुलिस ने बताया कि नियामक मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले किसी भी विक्रेता को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस ने जनता से निरीक्षण के दौरान सहयोग और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि उनके नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड का दुरुपयोग न हो। उन्होंने कहा कि यह पहल पुलिस की राष्ट्र-विरोधी तत्वों, साइबर अपराधियों और धोखेबाजों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले संचार नेटवर्क को ध्वस्त करने की सक्रिय रणनीति का हिस्सा है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Trending Videos
राजोरी। जम्मू और कश्मीर ने राजोरी में सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने दूरसंचार नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिले भर में सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ निरीक्षण अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य किसी भी आपराधिक, धोखाधड़ी या आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकना है। पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सिम विक्रेताओं का गहन निरीक्षण करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। राजोरी पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा सिम विक्रेताओं की जांच की है। इसमें पहचान प्रमाणों के सत्यापन, रिकॉर्ड रखरखाव और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि नियामक मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले किसी भी विक्रेता को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस ने जनता से निरीक्षण के दौरान सहयोग और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि उनके नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड का दुरुपयोग न हो। उन्होंने कहा कि यह पहल पुलिस की राष्ट्र-विरोधी तत्वों, साइबर अपराधियों और धोखेबाजों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले संचार नेटवर्क को ध्वस्त करने की सक्रिय रणनीति का हिस्सा है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।