{"_id":"69124e8dc709f22c590f85d5","slug":"sunderbani-news-crime-news-rajouri-news-c-394-1-sbj1001-100589-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: चोरों ने लगाई किराना दुकान में सेंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: चोरों ने लगाई किराना दुकान में सेंध
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01 02 चोरों द्वारा चोरी के दौरान तोड़ा गया दुकान का शटर
विज्ञापन
हजारों रुपए का सामान और नकदी लेकर फरार, नहीं मिला कोई सुराग
सुंदरबनी। स्योट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किराना दुकान पर रात को चोरों ने हाथ साफ किया। स्योट मोड़ में पुलिस के नाके से आधा किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किराना दुकान पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
दुकान के मालिक पंडित अनिल सूदन ने बताया कि चोरों ने हजारों रुपये का चुरा लिया। इसके साथ-साथ तिजोरी में रखे रुपये भी ले गए। गणमान्य नागरिकों सेवानिवृत्त कैप्टन रघुवीर, मास्टर पुरुषोत्तम, अनिल खजुरिया सहित अन्य लोगों ने कहा कि पुलिस की नाक तले चोर आए दिन कोई न कोई दुकान लूट लेते हैं। मगर सीसीटीवी और डिजिटल इंडिया होने के बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं मिलता और न ही चोरी किया सामान बरामद होता है। स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी से गुहार लगाई है कि वह इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी कर मामले की गंभीरता से जांच करवाएं।
Trending Videos
सुंदरबनी। स्योट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किराना दुकान पर रात को चोरों ने हाथ साफ किया। स्योट मोड़ में पुलिस के नाके से आधा किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किराना दुकान पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
दुकान के मालिक पंडित अनिल सूदन ने बताया कि चोरों ने हजारों रुपये का चुरा लिया। इसके साथ-साथ तिजोरी में रखे रुपये भी ले गए। गणमान्य नागरिकों सेवानिवृत्त कैप्टन रघुवीर, मास्टर पुरुषोत्तम, अनिल खजुरिया सहित अन्य लोगों ने कहा कि पुलिस की नाक तले चोर आए दिन कोई न कोई दुकान लूट लेते हैं। मगर सीसीटीवी और डिजिटल इंडिया होने के बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं मिलता और न ही चोरी किया सामान बरामद होता है। स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी से गुहार लगाई है कि वह इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी कर मामले की गंभीरता से जांच करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन