Kathua Encounter: पंजतीर्थी में आतंकियों की तलाश में निकले सेना के जवान, मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी
जम्मू कश्मीर के पंजतीर्थी इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई
जगह निगरानी की है।

विस्तार
उज्ज दरिया के किनारे पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है। बीते दिन पुलिस और सीआरपीएफ की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई निगरानी और घात लगाए गए। 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके कारण गोलीबारी हुई। एक अप्रैल को सुबह होते ही तलाशी और नष्ट करने का अभियान शुरू किया गया। अभियान जारी है।

Acting on intelligence inputs, multiple surveillance cum ambushes were deployed in general area Panjtirthi, Kathua by Indian Army, J&K Police and CRPF. Suspicious movement was observed on the night of 31 March, leading to an exchange of fire. Search & destroy operations launched… pic.twitter.com/LTmwVv0hb0
विज्ञापन— ANI (@ANI) April 1, 2025विज्ञापन
बीते दिन उज्ज दरिया के किनारे पंजतीर्थी इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी है। रात दस बजे के लगभग दरिया में संदिग्ध मूवमेंट देखने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने गोलीबारी की। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। पिछले नौ दिन के भीतर तीसरी बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोट पुलिस चौकी की टीम के साथ सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने पंजतीर्थी बरोटा में तीन संदिग्धों की मूवमेंट देखी। उन्हें रोकने का प्रयास करते हुए गोलीबारी की गई। गोलीबारी होते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर रवाना किया गया है। सुफैन में वीरवार को जहां आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी और इसके बाद द्रब्बड़ में जहां रविवार शाम आतंकी देखे गए थे यह उससे करीब पांच किमी की दूरी पर है।
ये भी पढ़ें: कठुआ में भूखे हैं आतंकी: घर में घुसकर परिवार से मांगा पानी, किचन में खोजी रोटी; बड़ी मुश्किल से दो मिली
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.