J&K: लश्कर के मददगारों के पास से मिले छह किलो के दो आईईडी, एके-47 राइफल समेत हथियार और गोला-बारुद बरामद
पुलवामा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान में मारे गए लश्कर कमांडर रेयाज अहमद डार और रईस अहमद डार के ओजीडब्ल्यू नेटवर्क से छह किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए गए हैं।
विस्तार
पुलवामा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान में मारे गए लश्कर कमांडर रेयाज अहमद डार और रईस अहमद डार के ओजीडब्ल्यू नेटवर्क से छह किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए गए हैं। पुलवामा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलवामा पुलिस के मुताबिक, एके-47 राइफल, एके-47 राउंड, पिस्तौल और आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इस संबंध में, पुलिस स्टेशन काकापोरा में धारा-307 आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिलाल अहमद लोन, सज्जाद गनी और शाकिर बशीरबर नामक ओजीडब्ल्यू जो आश्रय और रसद प्रदान करते थे, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।
Jammu & Kashmir | 2 IEDs weighing 6Kgs recovered from the OGW network of slain LeT commander Reyaz Ahmed Dar and Rayees Ahmed Dar, in a joint cordon and search operation by Pulwama police, Army and CRPF. Arms and ammunition were recovered including AK-47 rifles, AK-47 rounds,… pic.twitter.com/5j4sUmfb9d
— ANI (@ANI) June 10, 2024
रविवार को शिवखोड़ी से लौट रही बस पर आतंकी हमला
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक 20 दिन पहले रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में एक बच्चे समेत नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गए। सभी मरने वाले व घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के बताए जाते हैं। घटना में 6-7 यात्रियों को गोलियां लगी। घटना रविवार की शाम लगभग सवा छह बजे की है।
बताते हैं कि यात्रियों से भरी बस (जेके 02 एई 3485) शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 42 यात्री सवार थे।सभी यात्रियों को लेकर बस सुबह शिवखोड़ी गई थी। दर्शन कर लौटते समय पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाथ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरने के दौरान वहां मौजूद अन्य आतंकियों ने पीछे से गोलियां बरसाईं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों तथा प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे। कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे। जंगली इलाका होने के कारण बचाव कार्य को करने में परेशानी भी हुई। काफी मेहनत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अधिकारी भी रियासी से मौके पर पहुंचे। घायलों को पीएचसी पौनी और त्रियाथ ले जाया गया। पौनी में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रियासी में रेफर किया गया। इसके अलावा कुछ घायलों को हेल्थ सेंटर भारख में भी लाया गया।
आतंकी हमले में मारे गए लोगों की सूची
1. चालक विजय कुमार शर्मा पुत्र रतन लाल निवासी दसानू राजबाग, रियासी
2. अरुण कुमार सहचालक पुत्र हेम राज निवासी खंडयारा कटड़ा रियासी
3. अनुराग वर्मा पुत्र रजम राम निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
4. रूबी पुत्री बिमला देवी निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
5. पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
6. शिवम गुप्ता निवासी उत्तर प्रदेश
7. राजेंद्र प्रसाद पांडे सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
8. ममता सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
9. टीटू सैनी पुत्र पवन कुमार निवासी जयपुर राजस्थान